नगर के अम्बेडकर चौक पर जिला पुलिस विभाग की ओर से सिग्नल के लिए खंभे लगाए गए हैं ताकि ट्रैफि क बढ़ने पर कंट्रोल किया जा सके। लेकिन वर्षों बाद अब तक केवल एक खंभे में
सीसीटीवी कैमरे ही लगाए जा सके हैं। बाकी खंभों पर विज्ञापन के बोर्ड शुरूवात से लटक रहे हैं। शायद इन खंभों को विज्ञापन प्रदर्शन के लिए ही लगवाया गया था। जिम्मेदारों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।
CG Traffic Signal: विभाग को दिखानी होगी गंभीरता
वर्षों से इसी तरह से इसका उपयोग हो रहा है। इस दिशा में
नगर पालिका और पुलिस यातायात विभाग को गहन चितन, मनन करने की जरूरत है। क्योंकि यहां पर सिग्नल सिस्टम लगने से बस स्टैण्ड के पास यातायात का दबाव कम होगा। साथ ही सड़क दुर्घटना भी कम होगी। लोगों की स्पीड भी नियंत्रित होगी। शहर के कई चौक चौराहे बिना
सिग्नल के डेड एंड साबित हो रहे हैं, जिसे लेकर यातायात विभाग को भी गंभीरता से पहल करनी चाहिए। बजट नहीं है तो बजट के लिए प्रयास किए जाने चाहिए।