CG Dhan Kharidi: धान परिवहन में लगे ट्रक
CG Dhan Kharidi: धान परिवहन में लगे ट्रकों द्वारा यातायात नियमों को ताक पर रखकर परिवहन किया जा रहा है। 16 टन भार क्षमता वाले ट्रकों में भी 25 से 30 टन धान लादकर संग्रहण केंद्र तक पहुंचाया जा रहा है। रोजाना दर्जनभर से अधिक ट्रिप धान ट्रकों में ओवरलोड भरकर ग्रामीण सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ा रहे हैं।
ओवरलोड ट्रकों की पहियों से खुरच-खुरच कर ग्रामीण सड़कें आधी हो गईं है।
हालात इतने बुरे हो चुके हैं कि अब ये ग्रामीण सड़कें दम तोड़ने लगीं है। यह सब खुलेआम हो रहा है। बावजूद इसके सरकारी नुमाइंदों ने अपनी आंखों में काली पट्टी बांध रखी है, जिसके चलते उन्हें कुछ नजर नहीं आ रहा है। शहर में भी यहीं हाल है। धान परिवहन में लगे ट्रकों को ओवरलोड की खुली छूट है।
ट्रांसपोर्ट्र व मिलर्स यातायात नियमों को ठेंगे पर रखकर धान उठा रहे हैं। यह बात अधिकारियों को पता है बाजवूद मौन धारण किए हुए हैं।
क्षमता से अधिक भार
जिले के लगभग सभी उपर्जन केंद्र गांवों में संचालित हैं। लोगों को सुविधा मुहैया कराने गांव में
प्रधानमंत्री योजनांतर्गत पक्की सड़कें बनाई गई हैं, जो केवल 12 टन का भार सह सकती है। आमतौर पर एक ट्रक में अंडरलोड का मतलब करीब 16 टन होता है, जो ट्रकों के भार के साथ जुड़ा होता है। बावजूद इसके इन ट्रकों में 25 से 30 टन वजनी धान ढुलाई की जा रही है। शहर में ही वाहन चालक प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए शहर के भीतर से ही अधिकारियों के सामने से ही ओवरलोड वाहन पार हो रहे हैं।