
CG Accident: कवर्धा जिले के पंडरिया से होकर जाने वाले बजाग मध्यप्रदेश मार्ग में एक सड़क हादसा सामने आया है। जहां पोलमी के पास एक कार अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें 6 लोग सवार थे, जिन्हें मामूली चोट लगी है।
सभी हादसे में बाल-बाल गए, उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभवत: लंबे सफर से लौट रहे चालक को झपकी आने के चलते कार पर नियंत्रण खो दिया। इसके चलते यह हादसा सामने आई है। कुकदूर पुलिस मामले की जांच कर रही है। कार चालक प्रयागराज से स्नानकर लौट रहे थे। तभी उनकी कार क्रमांक सीजी 25 एच 6125 अनियंत्रित होकर पोलमी के पास खेत में पलट गई।
जिसमें बच्चे, बुजुर्ग सहित छह लोग सवार थे। घायलों को 108 की मदद से तत्काल घटनास्थल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुकदूर लाया गया। उसके बाद बेहतर उपचार के लिए दोनों को जिला अस्पताल कवर्धा रेफर कर दिया गया है। गाड़ी में सवार चंद्रिका प्रसाद तिवारी उम्र 71, राजाप्रसाद तिवारी उम्र 44 को अंद्रोणी चोट आई है। जिनका उपचार किया जा रहा है, राहत की बात है कि सभी की हालत सामान्य है।
Published on:
21 Jan 2025 03:11 pm
बड़ी खबरें
View Allकवर्धा
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
