मामला चरवा थाना क्षेत्र के पंसौर गांव स्थित महुआ के बाग के पास का है। 42 वर्षीय जय सिंह पटेल पुत्र बुधई पेशे से बिजली मिस्त्री था। उसकी पत्नी सुशीला देवी चायल से क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। शनिवार यानी 4 अगस्त को रात करीब नौ बजे जय अपने साथी लालचंद्र और राजू के साथ बाइक लेकर घर से निकला। काफी देर होने के बाद भी वह घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने देर रात तक खोजबीन जारी रखी लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला।
बाग में मिला खून से लिपटा शव
आज सुबह पंसौर गांव स्थित महुआ के बाग में उसका खून से लथपथ शव मिला। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की भी भीड़ जमा हो गई। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। स्थानीय पुलिस के साथ एसपी बृजेश श्रीवास्तव भी घटनास्थल पर पहुंचे। राजू की तलाश में जुटी पुलिस की तीन टीमें
एसपी ने बताया कि बिजली मिस्त्री ने घर से जाने के बाद दोनों साथियों के साथ स्थानीय ठेके पर शराब पी थी। फिर वह साथियों के साथ ही पंसौर गया। वहां साथियों ने सिर पर रॉड से हमला कर दिया। खून अधिक बहने के कारण मौत हो गई। मृतक के भतीजे सोनू पुत्र मानसिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी लालचंद्र को हिरासत में ले लिया है। राजू की तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं।