scriptVideo: जन्मदिन की पार्टी से लौट रहा युवक बाइक से गिरा, चोट लगने से दर्दनाक मौत | Young man dies in accident | Patrika News
कटनी

Video: जन्मदिन की पार्टी से लौट रहा युवक बाइक से गिरा, चोट लगने से दर्दनाक मौत

Young man dies in accident

कटनीDec 02, 2024 / 09:42 pm

balmeek pandey

Young man dies in accident

Young man dies in accident

दोस्त के साथ गया था युवक, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, बड़वारा थाना क्षेत्र की घटना

कटनी. बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कांटी के समीप सडक़ हादसे में घायल युवक की सिर में चोट लगने से दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराते हुए मर्ग प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। इस मामले में परिजनों ने हत्या की भी आशंका जताई है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार अनिल चौधरी पिता सुखनंदी चौधरी (24) निवासी मुहास नंबर-1 बाइक से साथी माखन चौधरी के जन्म दिवस की पार्टी में शामिल होने के लिए गया था। बताया जा रहा है कि रास्ते में सामने से वाहन आ जाने के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई। साथी शेख जावेद के पीछे बैठ अनिल चौधरी बाइक से गिर गया। सिर में चोट लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया।
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें


पुलिस ने बताया कि जब युवक गिरने के कारण गंभीर रूप से चोटिल होने के कारण अचेत हो गया तो माखन चौधरी, शेख जावेद ने पास के ही खेत में ठहरे साथी बकूत बर्मन को मदद के लिए बुलाया। तीनों रविवार रात 12.39 पर घायल अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जिला अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर सोमवार दोपहर बड़वारा थाना प्रभारी किशोर कुमार द्विवेदी स्टॉफ के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। परिजनों से बात की। शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा। मर्ग प्रकरण दर्ज करते हुए मामले को जांच में लिया है।
किसानों को राहत: जिले को मिला 636 मीट्रिक टन डीएपी, अमोनियम फास्फेट सल्फेट

हत्या की आशंका पर पूछताछ
दूसरी ओर मृतक के परिजनों ने हत्या करने की आशंका जताई है। इस पर पुलिस ने शेख जावेद, माखन चौधरी, अमित बर्मन को पूछताछ के लिए थाना बुलाया है। पुलिस ने बताया कि डॉक्टर ने प्रथम दृष्टया अंदरूनी चोट लगने के कारण मौत होना बताया है। थाना प्रभारी ने कहा कि परिजनों की आशंका पर पुलिस सभी तथ्यों की जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया मौत बाइक से गिरने के कारण सिर में गंभीर चोट लगने के कारण बताई जा रही है। पीएम व जांच रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Katni / Video: जन्मदिन की पार्टी से लौट रहा युवक बाइक से गिरा, चोट लगने से दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो