पुलिस ने बताया कि जब युवक गिरने के कारण गंभीर रूप से चोटिल होने के कारण अचेत हो गया तो माखन चौधरी, शेख जावेद ने पास के ही खेत में ठहरे साथी बकूत बर्मन को मदद के लिए बुलाया। तीनों रविवार रात 12.39 पर घायल अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जिला अस्पताल में ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर सोमवार दोपहर बड़वारा थाना प्रभारी किशोर कुमार द्विवेदी स्टॉफ के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। परिजनों से बात की। शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा। मर्ग प्रकरण दर्ज करते हुए मामले को जांच में लिया है।
हत्या की आशंका पर पूछताछ
दूसरी ओर मृतक के परिजनों ने हत्या करने की आशंका जताई है। इस पर पुलिस ने शेख जावेद, माखन चौधरी, अमित बर्मन को पूछताछ के लिए थाना बुलाया है। पुलिस ने बताया कि डॉक्टर ने प्रथम दृष्टया अंदरूनी चोट लगने के कारण मौत होना बताया है। थाना प्रभारी ने कहा कि परिजनों की आशंका पर पुलिस सभी तथ्यों की जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया मौत बाइक से गिरने के कारण सिर में गंभीर चोट लगने के कारण बताई जा रही है। पीएम व जांच रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।