कटनी

दोस्त की मौत का गम बर्दाश्त नहीं कर पाया युवक, फ्रेंडशिप डे से एक दिन पहले खुद को मारी गोली

खुदकुशी करने से पहले सोशल मीडिया पर लिखा- सो जाऊं तो जगा देती हैं, जग जाऊं तो रुला देती हैं, बहुत दर्द देती हैं, तेरी यादें…

कटनीAug 07, 2022 / 05:52 pm

Shailendra Sharma

कटनी. दोस्त की मौत का सदमा एक युवक को इस कदर लगा कि उसने फ्रेंडशिप डे से ठीक एक दिन पहले दुनिया को अलविदा कह दिया। युवक ने खुद को देसी कट्टे से गोली मारकर खुद खुदकुशी कर ली। सुसाइड करने से पहले युवक ने अपने सोशल मीडिया पर मृतक दोस्त की तस्वीर शेयर कर लिखा था ‘सो जाऊं तो जगा देती हैं, जग जाऊं तो रुला देती हैं, बहुत दर्द देती हैं, तेरी यादें…’ और कुछ दोस्तों को फोन कर अगले दिन अपनी मिट्टी में शामिल होने के लिए भी कहा था।

 

दोस्त की याद में दुनिया को कह गया अलविदा
सो जाऊं तो जगा देती हैं, जग जाऊं तो रुला देती हैं, बहुत दर्द देती हैं, तेरी यादें…ये लाइनें लिखकर कटनी के सिविल लाइन इलाके में रहने वाले 22 साल के गगन सोनी नाम के युवक ने शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात घर पर गोली मारकर खुदकुशी कर ली। गगन ने खुदकुशी करने से पहले सोशल मीडिया पर अपने मृत दोस्त योगेश की तस्वीर डीपी पर लगाई थी ये लाइनें लिखीं। इतना ही नहीं गगन ने अपने कुछ करीबी दोस्तों को फोन कर खुद की मिट्टी में शामिल होने के लिए भी कहा था। गगन की बातें सुनकर जब तक उसके दोस्त घर पहुंचे वो दुनिया को अलविदा कह चुका था। घर की तीसरी मंजिल पर उसकी लाश पड़ी हुई थी और पास ही एक देसी कट्टा पड़ा हुआ था जिससे गगन ने खुद के सिर में गोली मारी थी। बताया गया है कि गगन के बचपन के दोस्त योगेश की फरवरी के महीने में एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी और तभी से गगन डिप्रेशन में था।

 

यह भी पढ़ें

MP के पूर्व विधायक ने कार से दिल्ली की सड़कों पर मचाया ‘तांडव’, BMW से दो कारों को उड़ाया

दो बार कर चुका था खुदकुशी की कोशिश
गगन के करीबियों व रिश्तेदारों ने बताया कि गगन और योगेश बचपन के दोस्त थे। योगेश व श्रजल नाम के युवक की फरवरी में एक सड़क हादसे में मौत हो चुकी थी। तभी से गगन डिप्रेशन में था वो योगेश की मौत का गम बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था। वो उन जगहों पर जाकर घंटों रोता रहता था जहां अक्सर योगेश के साथ जाता था। इतना ही नहीं दो बार खुदकुशी की कोशिश भी की थी। एक बार तो बाइक लेकर खुद ही तेज रफ्तार ट्रक से जा भिड़ा था लेकिन तब उसकी जान बच गई थी। उसके बाद दूसरी बार उसने छत से छलांग लगा दी थी लेकिन तब भी उसे चोट आई थी और वो कुछ दिनों में ठीक हो गया था। लेकिन दोस्त से जुदाई का गम उसे अंदर ही अंदर खा रहा था इसलिए उसने कहीं से कट्टा खरीदा और इस बार उससे खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। गगन के पिता प्राइवेट नौकरी करते हैं और मां हाउस वाइफ हैं उसका एक बड़ा भाई है। परिवार गगन के आत्महत्या करने से सदमे में है।

यह भी पढ़ें

19 साल की उम्र में दो बार झेला दुष्कर्म का दर्द, कहा- नर्क बन चुकी है जिंदगी, अब उसे नहीं छोड़ूंगी

Hindi News / Katni / दोस्त की मौत का गम बर्दाश्त नहीं कर पाया युवक, फ्रेंडशिप डे से एक दिन पहले खुद को मारी गोली

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.