scriptफिर शुरु हुआ नया आधार बनने, करेक्शन और अपडेशन का काम, यहां देखें आपका नजदीकी सेंटर | work of new aadhaar formation correction and updation started | Patrika News
कटनी

फिर शुरु हुआ नया आधार बनने, करेक्शन और अपडेशन का काम, यहां देखें आपका नजदीकी सेंटर

पत्रिका की खबर का असर : नगर निगम में चालू हुआ बंद आधार सेंटर। तीन सेंटरों में बढ़ाई गई मशीनें।

कटनीSep 20, 2022 / 05:07 pm

Faiz

News

फिर शुरु हुआ नया आधार बनने, करेक्शन और अपडेशन का काम, यहां देखें आपका नजदीकी सेंटर

कटनी. नगर निगम में संचालित आधार के केंद्र वेंडर की आईडी ब्लॉक होने के कारण कई दिनों से सेंटर बंद पड़ा था। आधार कार्ड बनवाने के लिए लोग परेशान थे। साधुराम स्कूल प्रांगण में बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ उमड़ रही थी। कई घंटे तक इंतजार के बाद भी आधार कार्ड नहीं बन रहे थे। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हैरान और परेशान थे। लोगों की समस्या को पत्रिका ने प्रमुखता से उजागर किया, जिसके बाद अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया और आज से नगर निगम के बंद आधार सेंटर को दोबारा चालू कराया गया है।

नगर निगम कार्यालय ई गवर्नेंस के जिला प्रबंधक सौरभ नामदेव पहुंचे और यहां पिछले कई दिनों से बंद पड़ी मशीन को चालू करवाया। यहां पर भी लोगों के आधार कार्ड बनना शुरू हो गया है। नगर निगम में आधार सेंटर चालू होने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8dtppf

इसके अलावा साधुराम स्कूल प्रांगण में लग रही भीड़ को देखते हुए एक अतिरिक्त मशीन बढ़ाई गई है, जिससे अब लोगों को सुविधा मिलने लगी है। साथ ही, जनपद कार्यालय में भी एक अतिरिक्त मशीन लगाई गई है, जहां पर लोगों के आधार कार्ड बनना शुरू हो गए हैं। यहां पर नया आधार कार्ड और अपडेशन की प्रक्रिया चालू की गई है। ऑपरेटरों को मानक के अनुसार ही आधार कार्ड बनाने कहा गया है। इसके अलावा बहोरीबंद में भी अतिरिक्त मशीन चालू की गई है। यही नहीं, विजयराघवगढ़ और रीठी में बुधवार से एक-एक अतिरिक्त मशीनें चालू करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

यह भी पढ़ें- महाकाल कॉरिडोर का ये अद्भुत नजारा आपको कर देगा हैरान, जानिए कैसे सबसे खास है ये कॉरिडोर


अतिरिक्त शुल्क वसूली पर होगी कार्रवाई

आपको बता दें कि, आधार कार्ड में लोगों से निर्धारित शुल्क के अलावा भी शुल्क वसूली के मामले सामने आए हैं। इसको लेकर के जिला प्रबंधक सौरभ नामदेव ने कहा है कि, अगर शिकायत होती है तो उस ऑपरेटर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नए आधार कार्ड का पंजीयन निशुल्क है और सुधार में 100 रुपए और 50 रुपए का ही शुल्क निर्धारित किया गया है। शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Katni / फिर शुरु हुआ नया आधार बनने, करेक्शन और अपडेशन का काम, यहां देखें आपका नजदीकी सेंटर

ट्रेंडिंग वीडियो