scriptसुसाइड से पहले पत्नी को मारकर नदी में बहाई पुलिस कर रही तलाश | Wife murdered before committing suicide | Patrika News
कटनी

सुसाइड से पहले पत्नी को मारकर नदी में बहाई पुलिस कर रही तलाश

Wife murdered before committing suicide

कटनीAug 11, 2024 / 08:56 pm

balmeek pandey

Wife murdered before committing suicide

Wife murdered before committing suicide katni

कटनी. रंगनाथनगर थाना क्षेत्र के मंगलनगर में युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस जांच में यह सामने आया है कि युवक पत्नी की हरकतों से परेशान हो गया था। उसके द्वारा रोज-रोज विवाद करने, बच्चों का ध्यान न रखने, बिना बताए घर से चले जाने सहित अन्य वजहों से तंग आ गया था। पुलिस को ऐसे तथ्य हाथ लगे हैं कि युवक ने पत्नी की हत्या कर उसकी लाश को नदी में फेंक दिया है। आसपास के लगे कैमरों व साथ में जाने वाले युवक को पकडकऱ पुलिस ने पूछताछ की तो यह अहम सुराग हाथ लगे हैं, जिसकी पड़ताल में पुलिस जुट गई है।

यह है मामला
रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने बताया कि 7 अगस्त को रविशंकर सिंह (43) निवासी मंगलनगर का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला था। यह लाइटेज कंपनी में काम कर रहा था। पता यह चला था कि पत्नी बाहर थी, एक बच्चा घर पर था एक स्कूल गया हुआ था। इस दौरान उसने फांसी लगा ली है। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने पत्नी कई बार भाग जाने सहित बच्चों का ध्यान नहीं रखने आदि का जिक्र किया है।
एसडीआरएफ ने नदी में की तलाश, नहीं मिली महिला
रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलनगर में 7 अगस्त को रविशंकर सिंह (43) का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला था। रंगनाथ नगर थाना प्रभारी ने बताया था कि इस मामले में युवक ने घरेलू कलह के कारण मौत को गले लगा लिया है। जांच के बाद इस मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस ने बताया कि रविशंकर पत्नी की हकरतों से तंग आ गया था। कुछ दिन पहले उसने पत्नी की हत्या कर लाश को महानदी में बहाते हुए घर आकर फांसी लगा ली थी। इस मामले में पुलिस ने महिला को तलाशने के लिए रविवार को महानदी में एसडीआरएफ से सर्च ऑपरेशन चलवाया। हालांकि कई घंटे चले रेस्क्यू के बाद कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।
वर्जन
सुसाइड करने के पहले युवक ने पत्नी की हत्या कर महानदी में लाश फेंकी है, ऐसे साक्ष्य सामने आए हैं। इस मामले में रविवार को एसडीआरएफ की टीम महानदी में महिला की तलाश कर रही है. पारिवारिक कलह के कारण उसने वारदात को अंजाम देकर खुद फांसी के फंदे पर लटक जाना बताया जा रहा है। मामले की जांच जारी है।
अभिजीत रंजन, एसपी।

Hindi News / Katni / सुसाइड से पहले पत्नी को मारकर नदी में बहाई पुलिस कर रही तलाश

ट्रेंडिंग वीडियो