दोनों हाथ से पकडऩे में पंजों में गंभीर चोट
जैसे ही बदमाशों ने दानिश पर चाकू से हमला किया तो उसने बचाव के लिए एकदम से दोनों हाथों से चाकू को पकड़ लिया। इस दौरान उसके दोनों हाथों के पंजों में गंभीर चोट आई है। गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती दानिश ने पत्रिका से चर्चा करते हुए बताया कि वह बदमाशों से बचने के लिए लगभग 10 मिनट तक संघर्ष करता रहा। जब हिम्मत टूट गई तो बदमाशों ने जेब में रखे 34 हजार रुपए नकद, एक कीमती सहित दो मोबाइल व उनकी मोटरसाइकिल लूटकर भाग निकले। राहगीरों की सूचना पर घायल दानिश व इलियास को पुलिस द्वारा कटनी जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां पर उपचार शुरू कराया गया है। दानिश के परिजन गहन इलाज के लिए उसे निजी अस्पताल लेकर गए हैं।
कुछ ही दूरी पर ट्रक से भिड़े लुटेरे
दाशिन के भाई मोइन ने बताया कि भाई व चाचा के साथ लूट करने के बाद बदमाश सियाराम चौधरी, विनय लोधी, रिंकू सेन, सुनील दहायत चारों निवासी ककरा थाना अमानगंज जिला पन्ना से मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। लूटपाट कर भागते समय एक वाहन से भिड़ गए, जिनमें से सियाराम चौधरी के चेहरे में चोट आई हैं, जबकि सुनील दहायत (22) की मौत हो गई है। दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर घायल का इलाज जारी है। सुनील को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित करने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराते हुए मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
वर्जन
थाना क्षेत्र में चार बदमाश दो लोगों पर चाकू से हमलाकर लूटपाट कर भाग रहे थे। दो लोगों का एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें एक की मौत हो गई है। दूसरा घायल है। नकद, बाइक व मोबाइल लूटने वाले तीनों बदमाश हिरासत में हैं। मामले की जांच की जा रही है।
मनोज यादव, थाना प्रभारी अमानगंज।