scriptबस्ती के समीप पहुंचा बाघ, ग्रामीणों में दहशत | tiger, panic, rural, forest range, panther, cattle, katni news | Patrika News
कटनी

बस्ती के समीप पहुंचा बाघ, ग्रामीणों में दहशत

खितौली के टिकुरी टोला में देखा गया बाघ, वन विभाग की टीम कर रही जांच

कटनीNov 20, 2022 / 05:43 pm

narendra shrivastava

tiger, panic, rural, forest range, panther, cattle, katni news

tiger, panic, rural, forest range, panther, cattle, katni news

कटनी। बरही वन परिक्षेत्र के लगे हुए दर्जनों गांवों में इन दिनों बाघ और तेंदुआ की चहलकदमी, मवेशियों के लगातार शिकार से दहशत की स्थिति बनी हुई है। बाघ और तेंदुआ दोनों आबादी तक पहुंच रहे हैं। घरों के बाडिय़ों में घुसकर मवेशियों का अपना शिकार बना रहे हैं। एक सप्ताह से तेंदुआ को लेकर लोगों में भय का माहौल था तो वहीं अब खितौली में बाघ की चहलकदमी से लोग दहशतजदा हैं। शनिवार को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बफर जोन क्षेत्र में आने वाले ग्राम खितौली रोड स्थित पेट्रोल पंप के सामने टिकुरिया टोला में बाघ का मूवमेंट देखा गया है। पगमार्क भी साफ दिख रहे हैं। जिसकी तस्वीर ग्रामीणों ने अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया में वायरल की है। बाघ की दस्तक से ग्रामीण दहशत के माहौल में है। लोगों को कहना है कि यदि वन विभाग के द्वारा इस ओर ठोस कदम नहीं उठाएगा तो कहीं अप्रिय घटना ना हो जाए। इस ओर ग्रामीणों ने प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराते हुए बाघ को जंगल की ओर भेजने की मांग की है।

बिचपुरा के समीप दिखा तेंदुआ
बरही रेंल के बिचुपरा गांव के समीप तेंदुआ देखा गया है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उसके पगमार्क जंगल में मिले हैं, वह आबादी क्षेत्र में नहीं है, इसलिए खतरे की बात नहीं है। फिर भी ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए लगातार जागरुक किया जा रहा है। रेंजर डॉ. गौरव सक्सेना ने बताया कि लगातार क्षेत्र के लोगों को समझाइश दी जा रही है। सूचना मिलने पर गश्त करते हुए आवश्यक इंतजाम भी किए जा रहे हैं।

Hindi News / Katni / बस्ती के समीप पहुंचा बाघ, ग्रामीणों में दहशत

ट्रेंडिंग वीडियो