script10 साल से था विवाद, काफी पिलाने की बात पर एक हो गए दंपती | the husband and wife of 10 years was in dispute, the couple considered on feeding | Patrika News
कटनी

10 साल से था विवाद, काफी पिलाने की बात पर एक हो गए दंपती

जिला स्तरीय परिवार परामर्श केंद्र में घरों में हो रहे आपसी झगड़े की सुलह कराई जाती है। पति-पत्नी और परिवार के आपसी झगड़े का कुछ ऐसा ही मामला रेलवे कॉलोनी निवासी अमित बाथरे का था।

कटनीAug 24, 2016 / 10:47 am

praveen chaturvadi

sulaha

sulaha


कटनी 10 साल से पति-पत्नी का विवाद चल रहा था। दोनों में पिछले 10 से आपस में बात भी नहीं हुई थी। ससुराल वालों ने भी बहू का साथ देना बंद कर दिया था, लेकिन जिला स्तरीय परामर्श केंद्र की प्रभारी की समझाइश और काफी पिलाने की बात पर दोनों दंपति एक हो गए। जिंदगी भर एक-दूसरे का साथ न छोडऩे की कसमें भी खाई। 

जिला स्तरीय परिवार परामर्श केंद्र में घरों में हो रहे आपसी झगड़े की सुलह कराई जाती है। पति-पत्नी और परिवार के आपसी झगड़े का कुछ ऐसा ही मामला रेलवे कॉलोनी निवासी अमित बाथरे का था। जानकारी के अनुसार रेलवे में नौकरी करने वाले अमित बाथरे ने साल 2005 में होशंगाबाद में रहने वाली ड्रेजरी के साथ लव मैरिज की थी। शादी के कुछ दिन तक तो दोनों के बीच तालमेल ठीक रहा। इस दौरान पति अमित बाथरे शराब पीने का आदी हो गया। जिसके चलते दोनों के बीच में अक्सर विवाद होने लगा। 

विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों की आपस में बीतचीत होना भी बंद हो गई थी। परिवार जनों ने भी दोनों के बीच समझौता नहीं कराया। 8 साल की बेटी रिद्धिमा को भी माता-पिता का भरपूर प्यार नहीं मिल रहा था। पढ़ाई भी चौपट हो रही थी। परिवार को बिखरता और बेटी की पढ़ाई से ङ्क्षचतित ड्रेजरी बाथरे ने परिवार परामर्श केंद्र में शिकायत दर्ज कराई।

परामर्श केंद्र की प्रभारी कीर्ति शुक्ला ने डे्रजरी की सास सुषमा देवी, देवर अभिषेक सहित घर के सभी सदस्यों को परिवार परामर्श केंद्र बुलाया। सदस्यों को समझाइश दी। पति अमित को शराब के नशे से दूर रहने का संकल्प दिलाया। देवर अभिषेक को काफी हाउस लेकर सभी लोगों को काफी पिलाने को कहा। सभी को साथ रहने के निर्देश दिए। 

Hindi News / Katni / 10 साल से था विवाद, काफी पिलाने की बात पर एक हो गए दंपती

ट्रेंडिंग वीडियो