स्टेशन पहुंचने का है मुख्य मार्ग
उल्लेखनीय है कि इस कॉलोनी से सत्यनारायण मंदिर, मस्तराम अखाड़ा, खिरहनी फाटक सहित जुहला बायपास की ओर से रेलवे स्टेशन आने वाले यात्री भी इन्हीं कॉलोनियों के रास्ते से होकर पहुंचते हैं। रात में अंधेरा होने के कारण कभी भी हादसा होने का डर बना रहता है। घुप अंधेरा होने के कारण यदि रेलवे अधिकारी-कर्मचारियों के परिजनों को रात में कहीं जाना होता है समस्या होती है। कॉलोनी के लोगों ने शीघ्र ही समस्या का समाधान कराए जाने मांग की है।
इनका कहना है
कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट बंद है इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है। बिजली बंद होने की किसी ने शिकायत भी नहीं दर्ज कराई। यदि कोई समस्या हो तो सीपीआरओ से बात कर सकते हैं।
सुरेंद्र यादव, सीनियर डीइइ जनरल।