कटनी

‘चुनाव’ के चलते शहर में सीवर लाइन का काम ‘धड़ाम’

घंटाघर मार्ग छोडकऱ अधिकांश जगह ठेका कंपनी ने बंद किया काम, गड्ढों व धूल के गुबार के कारण शहर के लोगों का चलना हो रहा दुश्वार18 माह में 134 किलोमीटर डालनी थी कंपनी को लाइन, छह माह में अब करना है 92 किलोमीटर का काम

कटनीApr 08, 2024 / 08:26 pm

balmeek pandey

‘चुनाव’ के चलते शहर में सीवर लाइन का काम ‘धड़ाम’

इन दिनों गर्मी के सितम के बीच शहर की जनता को सीवर लाइन के सितम को भी झेलना पड़ रहा है। यह दंश लोग पिछले 8 साल से भुगत रहे हैं। 2017 से शहर में चलने वाला काम आजतक पूरा नहीं हुआ है। शहर का ड्रेनेज सिस्टम को ठीक करने वाली सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में गड़बड़ी करने वाली कंपनी केके स्पन को हटाने के बाद नगर निगम ने गुजरात की जयंती सुपर को काम दिया है, जिसके द्वारा भी योजना को पलीता लगाया जा रहा है। शहर के वाशिंदे गड्ढों, धूल के गुबार, जर्जर सडक़ों की दुश्वारियां झेल रहे हैं…।

कटनी. नगर निगम द्वारा गुजरात की कंपनी जयंती सुपर को अधूरे पड़े 137 किलोमीटर वाली सीवर लाइन को पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपी है। इस काम के लिए 31 मार्च 2023 को टेंडर हुआ। 18 माह में कंपनी को काम पूर्ण करके देना है। मई माह से शहर में प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है, आपको जानकर ताज्जुब होगा कि कंपनी ने 11 माह में
सिर्फ 42 किलोमीटर का ही काम किया है। जहां पर कंपनी ने काम किया है वहां पर सडक़ों को खस्ताहाल छोड़ दिया गया है। सीमेंटीकरण व डामरीकरण नहीं किया गया, जिससे लोगों का चलना दुश्वार हो गया है। बारिश होते ही पूरे में कीचड़ व दलदल की स्थिति निर्मित हो जाती तो वहीं सूखे दिनों में धूल के गुबार से जनता त्रस्त है।

92 किमी का काम शेष
कंपनी का 20 सितंबर तक काम पूरा करके देना है। लगभग छह माह में कंपनी को 92 किलोमीटर का काम पूरा करना है, जो एक बड़ी चुनौती है। अभी कंपनी ने जो 42 किलोमीटर लाइन डाली है वहां पर 20 किलोमीटर की सडक़ ठीक करना है, जिसका काम भी ठप पड़ा है। शहर के जयप्रकाश वार्ड, महात्मा गांधी वार्ड, लाल बहादुर शास्त्री वार्ड, सावरकर वार्ड, माधवनगर, रामनिवास सिंह वार्ड, पाठक वार्ड आदि में काम हुआ है जो आधा-अधूरा है।

इस वजह से नहीं पड़ रही लाइन
नगर निगम के अधिकारियों की मानें तो चुनाव के चलते एक बार फिर सीवर लाइन का काम बंद करा दिया गया है। चुनाव के समय लोग खीझें न इसलिए यह निर्णय लिया गया है। सिर्फ मरम्मत व घंटाघर मार्ग में ही फोकस है। यही निर्णय विधानसभा चुनाव के समय लिया गया था। शहर की जनता आधे-अधूरे काम से परेशान हैं, लेकिन नगर निगम के अधिकारियों को मुसीबतों से कोई सरोकार नहीं है।

सिर्फ एक एसटीपी में काम
शहर में तीन स्थानों पर सीवर लाइन ट्रीटमेंट प्लांट बनाने हैं। अभी सिर्फ माधवनगर में 7.50 एमएलडी क्षमता वाले एसटीपी का काम शुरू किया गया है, जबकि कटायेघाट रोड व कुठला में भी एसटीपी बनाना है। काम धीमी गति से चल रहा है, लेकिन नगर निगम के अफसरों की ठेकेदार पर मेहरबानी से योजना पर फिर पलीता लगता दिख रहा है।

कुछ इस तरह जनता भुगत रही पीड़ा
केस 01
मुख्य मार्ग के यह हैं हालात
जगन्नाथ चौक से घंटाघर जो कि शहर का मुख्य मार्ग है। दो माह से नगर निगम इस मार्ग को बनाने का राग अलाप रही है। सिर्फ यहां पर सीवर लाइन का काम ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। वैकल्पिक व्यवस्था न होने से लोग की डगर कष्टप्रद है।

केस 02
लाइन पड़ी, नहीं बनी सडक़
यह नजारा नई बस्ती संत नगर का है। जहां पर नगर निगम की ठेका कंपनी जयंती सुपर के द्वारा कई दिनों पहले सडक़ खोदकर सीवर लाइन डाल दी गई है, लेकिन कंपनी द्वारा अबतक सडक़ का निर्माण नहीं कराया गया, जिससे लोगों का यहां चलना दुश्वार है।

केस 03
आधी सडक़ बनाकर भूली कंपनी
यह तस्वीर शीतला माता मंदिर से बाजू वाली सडक़ जो शहीद द्वार वाले मार्ग को जोड़ती है, वहां की है। यहां पर ठेका कंपनी ने सीवर लाइन डालने के बाद 30 से 40 फीसदी सडक़ बना दी है, लेकिन शेष सडक़ छोड़ दी है, जिससे दिनभर धूल का गुबार उड़ता है।

वर्जन
134 किलोमीटर में 42 किलोमीटर सीवर लाइन का काम हो गया है। लाइन डालने के बाद ठेकेदार को सडक़ बनाने के निर्देश दिए गए हैं। शहर में घंटाघर मार्ग पर सीवर लाइन का काम चल रहा है। शेष 20 किलोमीटर जहां पर लाइन पड़ी है वहां मरम्मत कराई जा रही है। चुनाव में मार्ग बाधित न हों, इसलिए काम बंद है। चुनाव के बाद काम में तेजी आएगी।
अश्वनी पांडेय, नोडल अधिकारी सीवर लाइन।

Hindi News / Katni / ‘चुनाव’ के चलते शहर में सीवर लाइन का काम ‘धड़ाम’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.