कटनी

दिनदहाड़े महिला से लूट, बदमाशों ने आंखों में स्प्रे डालकर छीनी चेन व कंगन

Robbed by spraying eyes

कटनीJan 16, 2025 / 08:57 pm

balmeek pandey

Robbed by spraying eyes

सब्जी मंडी में दिया वारदात को अंजाम, पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, सीसीटीवी फुटेज में दिखी खामियां

कटनी. कोतवाली थाना क्षेत्र के व्यस्ततम सब्जी मंडी में बुधवार को दिनदहाड़े एक महिला से लूट की वारदात सामने आई। बदमाशों ने पहले महिला की आंखों में स्प्रे डाला और फिर गले से सोने की चेन और हाथों के कंगन छीनकर भाग निकले। इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
एनकेजे क्षेत्र निवासी सुदर्शन वर्मा (50) ने पुलिस को बताया कि दोपहर में सब्जी मंडी में खरीदारी के दौरान दो युवकों ने उनसे रास्ता पूछा। जब उन्होंने जानकारी नहीं होने की बात कही, तो युवकों ने उनकी आंखों में स्प्रे डाल दिया। बदहवास स्थिति का फायदा उठाकर बदमाश उनकी सोने की चेन और कंगन लेकर फरार हो गए। पीडि़त महिला तत्काल कोतवाली थाने पहुंची और थाने में शिकायत दर्ज कराई।

तीन साल में अधर में पहली प्राथमिकता, अधिग्रहण के फेर में उलझी सडक़, पीड़ा भुगत रही शहर की जनता

घटना ने खोली सुरक्षा व्यवस्था की पोल
दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने सब्जी मंडी जैसे व्यस्त इलाके में पुलिस गश्त और सुरक्षा इंतजामों की पोल खोल दी है। सवाल यह उठता है कि सब्जी मंडी में बड़ी संख्या में भीड़ होने के बावजूद बदमाश आसानी से वारदात को अंजाम देकर भागने में कैसे सफल रहे? पुलिस ने घटना के बाद सब्जी मंडी स्थित दुकानों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले। एक मोबाइल दुकान के कैमरे में महिला तो दिखाई दे रही है, लेकिन लूट की घटना रिकॉर्ड नहीं हुई। पुलिस का मानना है कि यह मामला संदिग्ध हो सकती है।
पुलिस के सामने चुनौती
कोतवाली पुलिस को यह संदेह है कि इतने व्यस्त इलाके में महिला के हाथ से कंगन उतारना संभव नहीं लगता। महिला ने घटनास्थल पर शोर मचाकर मदद क्यों नहीं मांगी, घटना के डेढ़ घंटे बाद महिला ने पुलिस को सूचना दी, जिससे मामला और उलझ गया। पुलिस अन्य दुकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और घटना से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सच का पता लगाया जाएगा। दिनदहाड़े हुई इस घटना ने न केवल पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि आम जनता में भी असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है।
10 लाख से अधिक की चोरी, पुलिस ने दर्ज की 90 हजार की एफआइआर

संदिग्ध है मामला
आशीष कुमार शर्मा, कोतवाली टीआई का कहना है कि घटना की शुरुआती जांच में कई बातें संदिग्ध लग रही हैं। महिला के गले से चेन छीनने की संभावना है, लेकिन कंगन की कहानी पर संदेह है। शिकायत झूठी प्रतीत हो रही है, जांच पूरी होने के बाद ही सच सामने आएगा।
सुरक्षा में चूक का असर
दिनदहाड़े हुई इस घटना ने न केवल लोगों में डर पैदा किया है, बल्कि पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह वारदात बताती है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी सुरक्षा का अभाव है। सुदर्शन वर्मा ने कहा, स्प्रे के कारण वह घबरा गई थी और कुछ बोल नहीं पाई। इसी दौरान बदमाश मेरी चेन और कंगन लेकर भाग गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस गश्त की कमी को जिम्मेदार ठहराया। एक दुकानदार ने कहा, सब्जी मंडी में रोजाना हजारों लोग आते हैं, लेकिन पुलिस की कोई गश्त नजर नहीं आती। इससे बदमाश बेखौफ हो गए हैं। यह पूरे शहर का हाल है।

Hindi News / Katni / दिनदहाड़े महिला से लूट, बदमाशों ने आंखों में स्प्रे डालकर छीनी चेन व कंगन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.