पढ़ें ये खास खबर- शहर में चला टाॅयलेट-20 अभियान, खुले में शौच न करने के लिए लोगों को किया जागरूक
देखें खबर से संबंधित वीडियो…
30 रुपए क्विंटल घूस की डिमांड
खास बात ये है कि, इस दौरान कुछ सर्वेयर तीस रुपए प्रति क्विंटल घूस की डिमांड करते हैं। ऐसा न होने पर वे धान लोड ट्रक को अमानक बताकर लौटा रहे हैं। धान खरीदी केंद्र प्रभारियों ने इस मनमानी पर अंकुश लगाने की मांग की है।
पढ़ें ये खास खबर- महाराष्ट्र से ट्रकों में लाया गया कोरोना का कचरा, यहां खुले में फैंका जा रहा था
गुणवत्ता की जांच के लिए तीन स्तर पर परीक्षण
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान धान की गुणवत्ता जांच के लिए तीन स्तर पर परीक्षण की व्यवस्था की गई है। इसमें सबसे पहले खरीदी केंद्र में किसान का धान लाने के बाद ही परीक्षण होता है। इसके लिए कई केंद्रों में सर्वेयर तैनात है, लेकिन जहां तैनाती नहीं है, वहां समिति के कर्मचारी परीक्षण करते हैं। बताया जा रहा है कि, जिन केंद्रों से समिति के कर्मचारी धान की गुणवत्ता का परीक्षण करते हैं, वहीं के धान को गोदाम से लौटाया जा रहा है।
पढ़ें ये खास खबर- बिना मास्क घूमने वालों की खैर नहीं, कलेक्टर ने मैदान में उतरकर खुद बनाए 100 से 500 रुपये के चालान
श्रद्धा वेयरहाउस A7 ट्रक लौटाया
जिला आपूर्ति अधिकारी पीके श्रीवास्तव ने बताया कि श्रद्धा वेयरहाउस से 7 ट्रकों को लौटाए जाने का मामला सामने आया है। हमने अलग से जांच टीम भेजी है, और धान की गुणवत्ता का परीक्षण करवा रहे हैं। अगर धान सही है और सर्वेयर द्वारा ट्रकों को जबरिया लौटाया गया है तो संबंधित सर्वेयर पर कार्रवाई की जाएगी।