scriptविधायक, जनपद अध्यक्ष संग अफसरों ने थामी झाड़ू, शहर से लेकर गांव को चमकाया अधिकारी-कर्मचारियों ने किया श्रमदान | Officers and employees along with MLA made shramdaan | Patrika News
कटनी

विधायक, जनपद अध्यक्ष संग अफसरों ने थामी झाड़ू, शहर से लेकर गांव को चमकाया अधिकारी-कर्मचारियों ने किया श्रमदान

महात्मा गांधी की 150वीं जन्म शताब्दी वर्ष के मौके पर सितम्बर माह को स्वच्छता माह के रूप में मनाया जा रहा है। कलेक्टर शशिभूषण सिंह के निर्देशन में नगरीय क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों ने भी हाथ बढ़ाया।

कटनीSep 26, 2019 / 11:50 am

balmeek pandey

Officers and employees along with MLA made shramdaan

Officers and employees along with MLA made shramdaan

कटनी. महात्मा गांधी की 150वीं जन्म शताब्दी वर्ष के मौके पर सितम्बर माह को स्वच्छता माह के रूप में मनाया जा रहा है। (shramdan) कलेक्टर शशिभूषण सिंह के निर्देशन में नगरीय क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया। (clean india mission) इस अभियान में अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों ने भी हाथ बढ़ाया। स्वच्छता को लेकर लोग जागरुक हों, सफाई के महत्व को समझें और उसे जीवन में उतारें इसके लिए अधिकारियों को श्रमदान कर संदेश देना था, लेकिन दूसरे दिन भी महज औपचारिकता हुई। शिक्षा विभाग के अधिकारी तो जहां पर सड़क साफ थी वहां पर झाड़ू लगाकर फोटो खिचवाई।

 

उत्कृष्ट विद्यालय बड़वारा व केंद्रीय विद्यालय ओएफके लिए जारी हुए 24 लाख रुपये, बनेंगी ‘अटल टिंकरिंग लैब’, होगी वैज्ञानिकों की खोज

 

दिलबहार चौक से मिशन चौक तक

माधव नगर तांगा स्टेण्ड में कार्यपालन यंत्री पीएचइ इएस बघेल और उनका अधीनस्थ अमला, झिंझरी गौरेया बाबा में कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण और इएंडएम, बस स्टेण्ड में जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी और उनका अधीनस्थ अमला, स्टेशन दिलबहार चौक से मिशन चौक तक जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला सशक्तिकरण अधिकारी और उनका अधीनस्थ अमला, एनकेजे बजरिया में जिला खेल अधिकारी एवं पीआइयू अधीनस्थ अमला, खिरहनी ओव्हर ब्रिज में जिला रोजगार अधिकारी, प्राचार्य तिलक कॉलेज और अधीनस्थ अमला, पाठक वार्ड में अधीक्षण यंत्री विद्युत कम्पनी और उनका अमला, विश्राम बाबा में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन, हाउसिंग बोर्ड और उनके अमले द्वारा साफ-सफाई कार्य में श्रमदान किया गया।

 

इस जिले में नदी पुनर्जीवन को लेकर सामने आई बड़ी बेपरवाही, पांच साल में होने हैं 20 हजार काम, पांच माह में 1736 में से मात्र 81 हुए पूर्ण

 

…यहां विधायक-अध्यक्ष हुए शामिल
जनपद पंचायत कटनी के ग्राम पंचायत पठरा में विधायक संदीप जायसवाल और जनपद अध्यक्ष कन्हैया तिवारी ने भी स्वच्छता कार्य में श्रमदान कर ग्रामीणजनों को स्वच्छता का सन्देश दिया। विधायक ने चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक स्वच्छता हमारे दैनिक व्यवहार में शामिल नहीं हो जाती, तब तक समग्र स्वच्छता की कल्पना नहीं की जा सकती। विधायक ने जायसवाल ने उपस्थितजनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई और स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2019 में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की। इस मौके पर जनपद सदस्य वाजिद, सरपंच राधा बाई सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Hindi News / Katni / विधायक, जनपद अध्यक्ष संग अफसरों ने थामी झाड़ू, शहर से लेकर गांव को चमकाया अधिकारी-कर्मचारियों ने किया श्रमदान

ट्रेंडिंग वीडियो