नगर निगम के कार्यपालन यंत्री के द्वारा 16 जनवरी को ठेकेदार एसएन खंपरिया को यह पत्र जारी किया गया कि जगन्नाथ चौक से घंटाघर तक सडक़, नाली एवं फुटपाथ कार्य मौके पर उपलब्ध स्थल अनुसार कराया जाना है। आप संबंधित उपयंत्री के निर्देशन में आवश्यक मशीनरी, श्रमिक सहित 18 जनवरी से कार्य आरंभ कराते हुए अवगत कराएं। हालांकि इस पत्र के बाद धरातल में ऐसा कोई काम होते नहीं दिख रहा।
एसडीएम ने भी गठित कर दी है टीम
15 जनवरी को एसडीएम प्रदीप मिश्रा द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी के दल का गठन किया गया है। इसमें कहा गया है कि नगर निगम दल के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई की जाना है। जगन्नाथ चौक से गर्ग चौराहा तक निर्मित रास्ते के चौड़ीकरण में आने वाली बाधाओं को दूर किया जाना है। कार्यालय द्वारा तहसीलदार, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, राजस्व निरीक्षक व पटवारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस आदेश में यह कार्य 17 जनवरी के पूर्व नगर निगम के दल के साथ किया जाना प्रस्तावित किया गया है, लेकिन फिर भी मौके पर ऐसा कुछ भी होता नहीं दिख रहा।
घंटाघर से लेकर जगन्नाथ तक सडक़ उबड़-खाबड़ होने, मार्ग संकीर्ण होने, खाई जैसे हालात होने के कारण शहरवासियों को आवागमन में भारी असुविधा हो रही है। हर समय जाम के हालात बनते हैं। धूल के गुबार से लोग सन जाते हैं। यहां से आवागमन करने वाले लोगों के अस्थि पंजर हिल जाते हैं। यह समस्या चार साल से अधिक समय से है, लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि व अधिकारी गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहा।
शुरुआती दौर में लोगों को स्वयं से निर्माण तोडऩे आवाहन किया गया है। एक-दो लोगों ने तोडऩा भी शुरू कर दिया है। इस सप्ताह में प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के लिए टीमें गठित हो गई हैं। सडक़ का शीघ्र चौड़ीकरण के साथ निर्माण हो, यह व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
नीलेश दुबे, आयुक्त नगर निगम।