script97 स्थान पर होनी है कार्रवाई, सिर्फ एक चिकित्सक द्वारा हटाया जा रहा निर्माण | Road problem in Katni city | Patrika News
कटनी

97 स्थान पर होनी है कार्रवाई, सिर्फ एक चिकित्सक द्वारा हटाया जा रहा निर्माण

Road problem in Katni city

कटनीJan 20, 2025 / 09:38 pm

balmeek pandey

Road problem in Katni city

Road problem in Katni city

सुस्त चाल में शहर की गंभीर समस्या हल कराने में जुटे नगर निगम के अफसर, जनप्रतिनिधियों को नहीं समझ आ रही पीड़ा, राजनीतिक दांवपेंच के बीच पत्राचार और मान-मन्नौवल का ही चल रहा खेल

कटनी. घंटाघर से जगन्नाथ चौक तक मात्र 900 मीटर की सडक़ में हर दिन लोग नरकीय पीड़ा भुगतने को विवश हैं। बाहर से आने वाले लोग भी इस सडक़ का दंश झेल रहे हैं। यहां के रहवासियों का तो हर दिन आवागमन मुहाल होता है। धूल के गुबार और गड्ढे बीमारी व हादसों का कारण बन रहे हैं। चुनावी दावों में जनता की पीड़ा को चुटकियों में खत्म कर देने का दावा करने वाले जनप्रतिनिधि तीन साल बाद भी भयंकर पीड़ा से राहत नहीं दिला पा रहे। यह सडक़ महापौर व विधायक के लिए राजनीतिक रोटियां सेंकने का अड्डा बन गई है। आपसी समन्वय से राहत दिलाने जैसी कोई पहल नहीं हो पा रही। इसके चौड़ीकरण व निर्माण की प्रक्रिया अजगर से भी सुस्त चाल में चल रही है। नेता हों या अफसर कोई भी इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे।
हैरानी की बात तो यह है कि तीन साल से एफएआर में जमीन लेने, असहमति के बाद फिर मुआवजा देने, अतिक्रमण व अधिग्रहण कर सडक़ चौड़ीकरण कराए जाने की प्रक्रिया चल रही है। अब कार्रवाई के लिए टीम गठित करने व ठेकेदार को काम शुरू करने पत्राचार हो गया, लेकिन न तो अतिक्रमण हटा और ना ही अधिग्रहण की शुरुआत हो रही। नगर निगम द्वारा यहां के लोगों से मान-मन्नौवल कर खुद से निर्माण हटा लेने पर भरोसा कर रहे हैं। जानकर हैरानी होगी कि एक सप्ताह में सिर्फ एक चिकित्सक डॉ. अशोक चौदहा द्वारा ही निर्माण हटाया जा रहा है, शेष 97 लोगों का मामला ठंडे बस्ते में है। 50 से अधिक आवासीय, व्यवसायिक निर्माण हटाए जाने हैं।
इइ ने ठेकेदार को जारी किया है यह पत्र
नगर निगम के कार्यपालन यंत्री के द्वारा 16 जनवरी को ठेकेदार एसएन खंपरिया को यह पत्र जारी किया गया कि जगन्नाथ चौक से घंटाघर तक सडक़, नाली एवं फुटपाथ कार्य मौके पर उपलब्ध स्थल अनुसार कराया जाना है। आप संबंधित उपयंत्री के निर्देशन में आवश्यक मशीनरी, श्रमिक सहित 18 जनवरी से कार्य आरंभ कराते हुए अवगत कराएं। हालांकि इस पत्र के बाद धरातल में ऐसा कोई काम होते नहीं दिख रहा।
तीन साल में अधर में पहली प्राथमिकता, अधिग्रहण के फेर में उलझी सडक़, पीड़ा भुगत रही शहर की जनता

एसडीएम ने भी गठित कर दी है टीम
15 जनवरी को एसडीएम प्रदीप मिश्रा द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी के दल का गठन किया गया है। इसमें कहा गया है कि नगर निगम दल के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई की जाना है। जगन्नाथ चौक से गर्ग चौराहा तक निर्मित रास्ते के चौड़ीकरण में आने वाली बाधाओं को दूर किया जाना है। कार्यालय द्वारा तहसीलदार, कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, राजस्व निरीक्षक व पटवारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस आदेश में यह कार्य 17 जनवरी के पूर्व नगर निगम के दल के साथ किया जाना प्रस्तावित किया गया है, लेकिन फिर भी मौके पर ऐसा कुछ भी होता नहीं दिख रहा।
यहां पर यह हो रही समस्या
घंटाघर से लेकर जगन्नाथ तक सडक़ उबड़-खाबड़ होने, मार्ग संकीर्ण होने, खाई जैसे हालात होने के कारण शहरवासियों को आवागमन में भारी असुविधा हो रही है। हर समय जाम के हालात बनते हैं। धूल के गुबार से लोग सन जाते हैं। यहां से आवागमन करने वाले लोगों के अस्थि पंजर हिल जाते हैं। यह समस्या चार साल से अधिक समय से है, लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि व अधिकारी गंभीरता से ध्यान नहीं दे रहा।
वर्जन
शुरुआती दौर में लोगों को स्वयं से निर्माण तोडऩे आवाहन किया गया है। एक-दो लोगों ने तोडऩा भी शुरू कर दिया है। इस सप्ताह में प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के लिए टीमें गठित हो गई हैं। सडक़ का शीघ्र चौड़ीकरण के साथ निर्माण हो, यह व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।
नीलेश दुबे, आयुक्त नगर निगम।

Hindi News / Katni / 97 स्थान पर होनी है कार्रवाई, सिर्फ एक चिकित्सक द्वारा हटाया जा रहा निर्माण

ट्रेंडिंग वीडियो