scriptकटनी में बड़ा फर्जीवाड़ा: साधारण धान को बासमती बताकर लाखों रुपये मंडी टैक्स की चोरी, ऐसे सामने आई नामी कंपनी की गड़बड़ी | Messrs. Fair Food Overseas katni committed madni tax evasion | Patrika News
कटनी

कटनी में बड़ा फर्जीवाड़ा: साधारण धान को बासमती बताकर लाखों रुपये मंडी टैक्स की चोरी, ऐसे सामने आई नामी कंपनी की गड़बड़ी

कृषि उपज मंडी कटनी की फर्म मेसर्स फेयर फूड ओवरसीज प्रालि के संचालकों द्वारा मंडी के अधिकारी-कर्मचारियों से मिलीभगत कर बड़ा फर्जीवाड़ा किया गया है। साधारण धान की खरीदी कर उसे बासमती बताते हुए न सिर्फ मंडी टैक्स की चोरी की गई बल्कि निराश्रित शुल्क भी नहीं जमा किया गया। जांच में मामला उजागर होने के बाद अब इसे रफा-दफा करने में भी अफसर जुट गए हैं।

कटनीMay 18, 2020 / 08:51 pm

balmeek pandey

Firm Messrs. Fair Food Overseas katni committed madni tax evasion

Firm Messrs. Fair Food Overseas katni committed madni tax evasion

कटनी. कृषि उपज मंडी कटनी की फर्म मेसर्स फेयर फूड ओवरसीज प्रालि के संचालकों द्वारा मंडी के अधिकारी-कर्मचारियों से मिलीभगत कर बड़ा फर्जीवाड़ा किया गया है। साधारण धान की खरीदी कर उसे बासमती बताते हुए न सिर्फ मंडी टैक्स की चोरी की गई बल्कि निराश्रित शुल्क भी नहीं जमा किया गया। जांच में मामला उजागर होने के बाद अब इसे रफा-दफा करने में भी अफसर जुट गए हैं। जानकारी के अनुसार मेसर्स फेयर फूड ओवरसीज प्राइवेट लिमिटेड के संचालक दौलतराम मेहानी, शंकर मेहानी सहित एक अन्य के द्वारा मंडी में 2012-13, 2014-15 में धान खरीदी गई। इसमें फर्म द्वारा साधारण धान खरीदी गई। इस धान में मंडी टैक्स व निराश्रित शुल्क चुकाना पड़ता है। कारोबारी को पांच साल तक बासमती धान में मंडी टैक्स की छूट मिली है। संचालकों ने इसी का फायदा उठाकर अधिकारियों से सांठगाठ कर बासमती धान के दस्तावेज बनवा लिए। इसकी शिकायत बोर्ड अधिकारियों के पास पहुंची। जिसके बाद मंडी बोर्ड के अफसरों ने जांच की और जांच में बासमती धान के जगह साधारण धान मिली। जिसमें जांच दल ने यह पाया था कि 35 लाख 93 हजार 719 रुपये मंडी शुल्क की चोरी एवं 5 लाख 54 हजार 275 रुपये निराश्रित शुल्क जमा नही किया गया। इस पर 16 दिसंबर 19 को 4665 पत्र क्रमांक के माध्यम से उप संचालक मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड ने मंडी सचिव पीयूष शर्मा को तत्काल राशि जमा कराने कहा गया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

बोर्ड द्वारा पुन: जांच कराना भी सवालों में
20 सितंबर 19 को अपर संचालक मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड भोपाल ने मंडी सचिव को पत्र जारी किया कि फर्म मेसर्स फेयर फूड ओवरसीज प्रालि के मंडी टैक्स चोरी और निराश्रित शुल्क न जमा करने व वसूली के मामले में पुर्नपरीक्षण वरिष्ठ अधिकारियों के जांच दल द्वारा किया जाकर अंतिम निष्कर्ष प्राप्त किया जाना विधिसंगत से अवगत कराया गया है। उपसंचालक (वित्त) मंडी बोर्ड की जांच पर पुन: परीक्षण की आवश्यकता नहीं है। इस पर शीघ्र वसूली और कार्रवाई के लिए कहा गया, लेकिन दिसंबर 19 माह में फिर अपर संचालक मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड भोपाल ने फिर मंडी सचिव को पत्र लिखकर कहा कि कृषि उपज मंडी समिति कटनी की फर्म मेसर्स फेयर फूड ओवरसीज प्रालि 24 दिसंबर 19 को कार्यालय में उपस्थित होकर उनके द्वारा अवगत कराए गए दस्तावेज अनुसार 2012-13 से 2014-15 तक की वसूली योग्य राशि 35 लाख 93 हजार 719 रुपये मंडी शुल्क एवं 5 लाख 54 हजार 275 रुपये निराश्रित शुल्क भी नहीं जमा किया गया। इसका पुन: परीक्षण कराने के निर्देश दे दिए और संबंधित फर्म का पक्ष लेने और दस्तावेज जमा कराने भी कहा गया। ऐसे में अफसरों के इस तरह के आदेश से भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

खास-खास:
– जनवरी 2020 से लगभग 5 माह का समय बीतने को है, मंडी सचिव ने अबतक बोर्ड नहीं भेजा जांच प्रतिवेदन।
– उपसंचालक ने मंडी सचिव को फर्म से राशि 3 दिन में जमा कराने न करने पर क्रय विक्रय प्रतिबंधित करने व अनुज्ञप्ति निलंबित करने के दिए थे निर्देश।
– वसूली और कार्रवाई का प्रतिवेदन मंडी सचिव को 7 दिवस में करना था पूरा, पांच माह में नहीं हुई कोई कार्रवाई।
– मंडी में कैसे हो रहा यह फर्जीवाड़ा इस पर नहीं अफसरों की नजर, लगातार सामने आ रहे मंडी टैक्स चोरी के मामले।
– मंडी सूत्रों का कहना है कि बोर्ड के अफसर पहले जांच में गबड़बड़ी और फिर दोबारा जांच के नाम पर मामले को जुटे रफा-दफा करने में।

इनका कहना है
मंडी बोर्ड की जांच में फर्म मेसर्स फेयर फूड ओवरसीज प्रालि के यहां साधारण धान के स्थान पर बासमती धान बताकर क्रय किया जाना पाया गया था। इसमें जांच के बाद जनवरी में फिर जांच के लिए कहा गया था। भोपाल के अफसरों ने ऐसा क्यों किया इसमें मैं कुछ नहीं कहूंगा। फर्म संचालक से पक्ष मांग लिया गया है। अभी तीन माह से लॉकडाउन के चलते जवाब नहीं भेजा गया, एक-दो दिन में जवाब भेजेंगे।
पीयूष शर्मा, मंडी सचिव।

Hindi News / Katni / कटनी में बड़ा फर्जीवाड़ा: साधारण धान को बासमती बताकर लाखों रुपये मंडी टैक्स की चोरी, ऐसे सामने आई नामी कंपनी की गड़बड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो