इन गांव का जनजीवन प्रभावित
कटनी व सतना मैहर जिले के एक दर्जन से अधिक गांव के लोग बाजार करने बरही पहुंचते है जिनके बच्चे पढऩे जाते हैं, वहीं किसान मरीज व आमजन परेशान हैं। उल्लेखनीय है कि कुटेश्वर, इटौरा, धरी, अमिलिया, करेहा, हरदुआ, घोरहर, आमातारा, बदेरा, कुड़वा, रमपुरवा, धनवाही, मझगवां सहित अन्य गांव के लोगों का जनजीवन प्रभावित है।
रोजाना भटक रहे पर्यटक
बरही-मैहर मार्ग स्थित महानदी पुल के बंद होने से पर्यटक रोजाना भटक रहे हैं। खजुराहो-अमरकंटक मार्ग से मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्य व जिला के लोग गुजरते हैं। दूसरी ओर बांधवगढ़ नेशनल पार्क खजुराहो, पन्ना, इलाहाबाद-बनारस, बांधवगढ़ नेशनल पार्क पर्यटन स्थल आने-जाने वाले यात्री रोजाना परेशान होते हैं। महानदी पुल से आवागमन का एकमात्र बेहतर साधन पुल के बंद हो जाने से रोजाना हजारों यात्री व सैकड़ों पर्यटक रोजाना परेशान हो रहे हैं।