MP के वीर सपूत का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, थोड़ी देर में आएगी पार्थिव देह, देखें अपडेट
Sikkim martyr Pradeep Patel news: सिक्किम के पाक्योंग जिले में हुई सड़क दुर्घटना में विजयराघवगढ़ क्षेत्र के हरदुआकलां निवासी सेना के जवान का थोड़ी देर में होगा अंतिम संस्कार…।
Sikkim martyr Pradeep Patel news: सिक्किम के पाक्योंग जिले में हुई सड़क दुर्घटना में विजयराघवगढ़ क्षेत्र के हरदुआकलां निवासी सेना के जवान का निधन हो गया। वीर सपूत स्व. प्रदीप पटेल (24) का पार्थिव देह शनिवार को विजयराघवगढ़ पहुंचेगा। यहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
जवान के निधन पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (dr mohan yadav) ने शोक व्यक्त किया है। प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर सड़क दुर्घटना में वीरगति प्राप्त करने वाले जवान ने निधन के समाचार को पीड़ादायक बताया हैं।
सिक्किम में सेना का वाहन खाई में गिरा, MP के प्रदीप पटेल शहीद, घर में छाया मातम भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व जिले के सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने मुख्यमंत्री से भेंट कर शहीद प्रदीप पटेल के परिवार को शासन द्वारा 1 करोड़ सम्मान निधि तथा शहीद के परिवार में एक सरकारी नौकरी दिलाने व शासन की ओर से दी जाने वाली सुविधाएं प्रदान करने का आग्रह किया। शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक संजय पाठक ने शहीद सैनिक के घर पहुंचे। पिता बैसाखू पटेल से बात कर हर तरह की मदद का भरोसा जताया।
वायुयान से खजुराहो पहुंचेगा शव
शहीद का पार्थिव देह वायुयान से खजुराहो पहुंचेगा। जवान का पार्थिव देह रिसीव करने के लिए जबलपुर से सेना की एक टीम खजुराहो पहुंच चुकी है। शनिवार दोपहर 12 तक पार्थिव देह खजुराहो पहुंचने की संभावना है। इसके बाद पार्थिव देह को सड़क मार्ग से विजयराघवगढ़ लाया जाएगा। शहीद के अंतिम संस्कार में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष, प्रभारी मंत्री सहित अन्य शामिल होंगे।