जानकारी के मुताबिक, आरोपी रोजगार सहायक सचिव है और उसका नाम प्रवीण कुमार तिवारी है। वह कटनी के कलुआ बडखेरा ग्राम पंचायत में पदस्थ था। वह 44 वर्षीय जीराबाई से उसके पति की मौत होने पर सरकार से मिलने वाली दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता संबल योजना से दिलवाने के लिए 20 हजार रुपए की मांग कर रहा था। इसकी शिकायत महिला ने जबलपुर लोकायुक्त में की थी। जिसके बाद शुक्रवार को लोकायुक्त की टीम पूरी तैयारी से पहुंची। जैसे ही आरोपी यूको बैंक के पास होटल के बाहर आरोपी ने रोजगार सहायक से रुपए लिए, उसे लोकायुक्त की टीम द्वारा रंगे हाथों दबोच लिया गया।
ये भी पढ़ें – आखिर! शिवराज सिंह चौहान ने 17 साल बाद तोड़ ही दिया मिथक, जो इस जगह पर पहुंचा उसने गंवाई सीएम की कुर्सी
इस पूरे मामले पर लोकायुक्त टीआई ने कहा कि शिकायतकर्ता जीराबाई के पति की मौत बीमारी के चलते छह महीने पहले हो गई थी। जिसे संबल योजना के तहत दो लाख रूपए दिलवाने के नाम पर 20 हजार रूपए की रिश्वत मांगी थी। जबलपुर की लोकायुक्त टीम ने आरोपी के पास से 500 के 40 नोट लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा- 7, 13 के तहत कार्रवाई गई है।