scriptहाइपॉवर कमेटी ने सौंपी जांच रिपोर्ट, गलत प्लेट के कारण धंसका करोड़ों का निर्माणाधीन कटनी नदी पुल | Hypower committee submitted Katni River investigation report | Patrika News
कटनी

हाइपॉवर कमेटी ने सौंपी जांच रिपोर्ट, गलत प्लेट के कारण धंसका करोड़ों का निर्माणाधीन कटनी नदी पुल

कटनी नदी पर करोड़ों रुपये की लागत से निर्माणाधीन ब्रिज के धंसक जाने के मामले में जांच रिपोर्ट आ गई है। बताया जा रहा है कि ब्रिज एक्सपर्ट डॉ. वीरेंद्र कुमार रैना के नेतृत्व में बनी हाइ पॉवर कमेटी ने रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। यह टीम 19 अगस्त को कटनी पहुंकर धंसके पुलिस की जांच की थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्रिज निर्माण के दौरान गलत केबिल पडऩे से पुल धंसका है। इस निर्माण कार्य में जमकर बेपरवाही हुई है।

कटनीSep 28, 2019 / 11:40 am

balmeek pandey

Hypower committee submitted Katni River investigation report

Hypower committee submitted Katni River investigation report

कटनी. कटनी नदी पर करोड़ों रुपये की लागत से निर्माणाधीन ब्रिज के धंसक जाने के मामले में जांच रिपोर्ट आ गई है। बताया जा रहा है कि ब्रिज एक्सपर्ट डॉ. वीरेंद्र कुमार रैना के नेतृत्व में बनी हाइ पॉवर कमेटी ने रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। यह टीम 19 अगस्त को कटनी पहुंकर धंसके पुलिस की जांच की थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि ब्रिज निर्माण के दौरान गलत केबिल पडऩे से पुल धंसका है। इस निर्माण कार्य में जमकर बेपरवाही हुई है। बता दे कि उक्त कमेटी प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के निर्देश पर आई थी, जिसने रिपोर्ट विभाग को सौंपी है। बताया जा रहा है कि इसमें अब फिर से स्लैब को तोड़कर पुल का निर्माण कराया जाएगा, हालांकि अभी इस संबंध में विभागीय अधिकारियों ने कोई निर्देश नहीं जारी किए हैं। बताया जा रहा है कि टीम ने मेल के माध्यम से विभाग को रिपोर्ट भेज दी है। सूत्रों की मानें तो अब सेतु निगम के अधिकारी-कर्मचारी अपनी लापरवाही को छिपाने के लिए ठेकेदार पर बगैर किसी शर्त के काम कराने की जुगत में लग गए हैं। बता दें कि पुल धंसकने के बाद लोनिवि मंत्री ने विभाग के एसडीओ योगेश वत्सल, इंजीनियर राजेश खरे सहित दो अन्य अधिकारियों को निलंबित कर दिया था।

 

विधायक, जनपद अध्यक्ष संग अफसरों ने थामी झाड़ू, शहर से लेकर गांव को चमकाया अधिकारी-कर्मचारियों ने किया श्रमदान

 

यह है मामला
24 जुलाई को कटनी नदी पर 4 करोड़ से अधिक का निर्माणाधीन एक हिस्से का पुल तेज धमाके के बाद धंसक गया। इससे हड़कंप की स्थिति बन गई थी। इसके बाद लोक निर्माण विभाग मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने तत्काल सेतु निगम के चार अधिकारियों को निलंबित कर जांच बैठाई। 27 जुलाई को मुख्य अभियंता भोपाल एआर सिंह के नेतृत्व में जांच हुई। जांच रिपोर्ट आना बाकी थी। बता दें कि नदी में 2008 से पुल निर्माणाधीन है और अबतक एक हिस्से का भी काम पूरा नहीं हुआ था और बड़ा हादसा हो गया।

 

तत्कालीन सीइओ ने बिना अनुमोदन गलत तरीके से किया रोजगार सहायकों का तबादला, अब पंचायत के अलावा विकास कार्य हो रहे प्रभावित

 

एक माह में देनी थी रिपोर्ट
जांच टीम डॉ. वीरेंद्र कुमार रैना नोयडा ब्रिज एक्सपर्ट कंसलटेंट की अध्यक्षता में आई थी। इसमें मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्राद्योगिक संस्थान विशेषज्ञ, एएस चेंडके तकनीकी सलाहकार मप्र सड़क विकास निगम बतौर सदस्य, एमपी सिंह प्रभारी अधीक्षण यंत्री लोक निर्माण विभाग सदस्य सचिव के रूप में शामिल थे। लोक निर्माण विभाग मंत्रालय भोपाल के निर्देश पर आठ बिंदुओं की जांच रिपोर्ट एक माह में सौपेंगे। ब्रिज क्यों क्षतिग्रस्त हुआ, कार्य त्रुटिपूर्ण था क्या, क्या प्रेसट्रेसिंग का कार्य क्रांकीट कास्टिंग की निर्धारित तिथि के पूर्व हुआ, मापदंडों का पालन हुआ कि नहीं, क्षति के लिए ठेकेदार या अधिकारी जिम्मेदार हैं, कितनी हानि हुई, 10 मार्च 2016 को मुख्य अभियंता सेतु निगम द्वारा ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड किया गया था तब प्रमुख अभियंता द्वारा जिन शर्तों के आधार पर 28 मार्च 17 को बहाल किया तो उसका पालन हुआ कि नहीं। इन सभी बिंदुओं पर जांच रिपोर्ट सौंपी है।

 

शहर सरकार आपके द्वार: उसी दिन बैंक में जमा होगी राशि, प्रतिदिन होगी टैक्स की समीक्षा, आयुक्त ने जारी किए निर्देश

 

इनका कहना है
ब्रिज धंसकने संबंधी जांच रिपोर्ट आ गई है। इसकी जानकारी स्थानीय अधिकारियों से आप ले सकते हैं। उसी ठेकेदार से ब्रिज बनवाने का काम किया जाएगा।
एआर सिंह, मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग।

जांच रिपोर्ट आ गई है। कमेटी विभाग व सरकार को सौंप चुकी है ऐसा बताया जा रहा है। कारण नहीं बताया गया। कोई निर्देश भी नहीं मिले।
रामसज्जन शुक्ला, ठेकेदार।

Hindi News / Katni / हाइपॉवर कमेटी ने सौंपी जांच रिपोर्ट, गलत प्लेट के कारण धंसका करोड़ों का निर्माणाधीन कटनी नदी पुल

ट्रेंडिंग वीडियो