scriptघर की सार में घुसकर तेंदुआ ने किया गाय का शिकार | Hunting, Leopard, Cow, Panic, Forest Range, Elephant, Katni News | Patrika News
कटनी

घर की सार में घुसकर तेंदुआ ने किया गाय का शिकार

ग्रामीणों में दहशत का माहौल, बरही वन परिक्षेत्र के ग्राम बुजबुजा का मामला

कटनीAug 29, 2022 / 05:49 pm

narendra shrivastava

Hunting, Leopard, Cow, Panic, Forest Range, Elephant, Katni News

Hunting, Leopard, Cow, Panic, Forest Range, Elephant, Katni News

कटनी। बड़वारा-बरही वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बुजबुजा में घर की बाड़ी के अंदर बनी सार में घुसकर तेंदुआ के द्वारा गाय का शिकार किया गया है। आबादी के बीच तेंदुआ द्वारा शिकार करने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाए जाने मांग की है। जानकारी के अनुसार बरही वन परिक्षेत्र के ग्राम बुजबुजा में गत दिवस जमुना काछी के घर की बाड़ी में घुसकर तेंदुआ ने गाय का शिकार किया है। घटना के बाद से परिवार में व ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
घटना के बाद से गांव के बच्चों में डर का माहौल बना हुआ है। वहीं किसान भी शाम होते ही घरों में दुबक जा रहे हैं। किसान व ग्रामीण खेत जाने से भी कतरा रहे हैं। लोगों का कहना है कि जानवर अभी भी आबादी के आसपास ही होगा, जो कभी भी मवेशी व लोगों को घात लगाकर हमला कर सकते हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से पगमार्क के अनुसार पता कराते हुए तेंदुआ को जंगल में भिजवाने मांग की है। वन विभाग के अधिकारियों से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की भी मांग रखी है।

हाथियों का कम नहीं हुआ डर
बरही क्षेत्र के बगदरा-बगदरी गांव के समीप हाथियों का मूवमेंट बना हुआ है। ये किसानों की फसलों को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं। खितौली से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर हाथियों का झुंड देखा जा रहा है। किसानों का कहना है कि किसी तरह कम बारिश के बाद भी फसल को बचाने की जुगत में हैं, लेकिन अब हाथी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। वन विभाग सहित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन से हाथियों को यहां से भगाए जाने की मांग कर रहे हैं।

बुजबुजा में तेंदुआ ने गाय का शिकार किया है। मौके का निरीक्षण कराते हुए मुआवजा प्रकरण दर्ज कराया जा रहा है। ग्रामीणों को भी सतर्क रहने कहा गया है। हाथियों का मूमेंट बरही से काफी दूर है। बगदरी के समीप हैं, जो वहां पर हमेशा रहते हैं।
डॉ. गौरव सक्सेना, रेंजर बरही

Hindi News / Katni / घर की सार में घुसकर तेंदुआ ने किया गाय का शिकार

ट्रेंडिंग वीडियो