हाथियों का कम नहीं हुआ डर
बरही क्षेत्र के बगदरा-बगदरी गांव के समीप हाथियों का मूवमेंट बना हुआ है। ये किसानों की फसलों को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं। खितौली से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर हाथियों का झुंड देखा जा रहा है। किसानों का कहना है कि किसी तरह कम बारिश के बाद भी फसल को बचाने की जुगत में हैं, लेकिन अब हाथी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। वन विभाग सहित बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन से हाथियों को यहां से भगाए जाने की मांग कर रहे हैं।
बुजबुजा में तेंदुआ ने गाय का शिकार किया है। मौके का निरीक्षण कराते हुए मुआवजा प्रकरण दर्ज कराया जा रहा है। ग्रामीणों को भी सतर्क रहने कहा गया है। हाथियों का मूमेंट बरही से काफी दूर है। बगदरी के समीप हैं, जो वहां पर हमेशा रहते हैं।
डॉ. गौरव सक्सेना, रेंजर बरही