मुखबिर की सूचना पर तत्काल टीम गठित की गई। इसमें उपनिरीक्षक विष्णु शंकर जयसवाल, राजकुमार अहिरवार, आरक्षक पंकज सिंह, साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक नीरज दुबे, आरक्षक प्रशांत एवं सत्येंद्र को मौके के लिए रवाना किया गया। ग्राम पौड़ी रोड पर पहुंचकर नाकाबंदी की गई। जांच के दौरान उक्त ट्रक को रोककर तलाशी ली गई।
ट्रक की घेराबंदी करते हुए सिमरिया के पुल के पास तलाशी के दौरान संतोष यादव 50 वर्ष निवासी सिंधी कैंप झिन्ना मोहल्ला हनुमान ताल जबलपुर एवं रवि पटेल निवासी उर्दूआ बघेली थाना पनागर के कब्जे से 45 किलो गांजा एवं 3000 रुपये नगद जब्त किए गए।