इस बिल्डिंग में ग्राउंडफ्लोर पर पंजाब सिंध बैंक का एटीएम संचालित हो रहा है। रात में 12 बजकर 40 से 45 मिनट के बीच में अचानक शॉर्टसर्किट हुई और तेज धमाके के साथ आग ने एटीएम को पूरी तरह से अपनी आगोश में ले लिया। एटीएम में भडक़ी आगे ेने देखते ही देखते पूरी बिल्डिंग की फाल्स सीलिंग में फैल गई। तभी यहां पर सुरक्षा में तैनात रोशन दाहिया की नजर पड़ी। उसने तत्काल अशोक विश्वकर्मा को घटना की जानकारी दी।
रात 12.55 पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष को सूचना मिली। भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी ने सोशल मीडिया में लाइव देखकर तत्काल अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर तत्काल फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाने पहल शुरू की। रात साढ़े 3 बजे आग पर काबू पाया गया। भीषण ठंड में भी फायर ब्रिगेट की टीम शैलेंद्र दुबे के नेतृत्व में डटी रही। 12 गाडिय़ों की मदद से आग बुझाई गई। चौकीदार ने बताया कि पंजाब सिंध बैंक के एटीएम में आग लगने के कारण पूरी बिल्डिंग उसकी चपेट में आई है।
सिक्योरिटी कंपनी का चौकीदार रोशन दाहिया आगजनी की घटना होने पर ऊपर के माले में चल गया था, लेकिन जब पूरी बिल्डिंग जलने लगी तो वह चपेट में आने लगा, तबतक यहां पुलिस पहुंच गई थी। इस दौरान नगररक्षा सैनिक रमजान पटेल ने जान की बाजी लगाते हुए छत में जाकर चौकीदार रौशन दाहिया को उतारकर नीचे लाया, इस दौरान कुछ ऊंचाई से रौशन गिर भी गया था, जिसमें उसके दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई हैं, जिसका उपचार कराया गया।
आगजनी के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया था। यहां से गुजरने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। दहशत का माहौल निर्मित हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला। रंगनाथ थाना प्रभारी नवीन नामदेव 15 कर्मचारियों के साथ मुस्तैद रहे। वहीं अन्य थानों से आधा सैकड़ा पुलिस-अधिकारी-कर्मचारी तैनात रहे।
इस दौरान नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे, स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी, प्रभारी सहायक यंत्री आदेश जैन के साथ मौके पर पहुंचे। खड़े होकर आग बुझवाई। इस दौरान दो अन्य स्थानों से भी दमकल वाहन की मदद ली गई। नगर निगम की कड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया। आग को फैलने से रोकने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम ने तेज गति से काम किया और लगभग तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह नियंत्रित किया।
सुबह वार्डों में घूम रहे अधिकारी, टटोल रहे सफाई की नब्ज, सुधार के लिए कवायद
…तो होता बड़ा हादसा
जिस स्थान पर आगजनी की घटना हुई है, ठीक बाजू में एक रेस्टोरेंट का संचालन हो रहा था, उस बिल्डिंग को भी आग न अपनी चपेट में ले लिया था। जैसे ही तेज आग भडक़ी तो रेस्टोरेंट के संचालक व कर्मचारियों ने सूझबूझ का परिचय दिया और आनन-फानन में प्रथम तल से भरे रखे हुए व्यवसायिक सिलेंडरों को हटाया। यदि कुछ समय तक और सिलेंडर रखे रहते तो गंभीर हादसा होता।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने बताया कि यहां पर होटल खोलने की तैयारी चल रही थी। व्यापक पैमाने पर इंटीरियर वर्क कराया गया था। बाहर साज-सज्जा कराई गई थी। आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। यह तो गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
आगजनी की घटना को लेकर रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने बताया कि प्रथम दृष्टया आगजनी शॉर्ट-सर्किट के कारण हुई है। हालांकि, विस्तृत जांच के बाद ही सटीक कारण स्पष्ट हो पाएगा। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन संपत्ति का बड़ा नुकसान हुआ है।
शहर में एटीएम हो या बैंक, शॉपिंग कॉम्पलेक्स हों या फिर अन्य प्रतिष्ठान, सुरक्षा उपायों का ध्यान नहीं रखा जा रहा। एटीएम में सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं रहते, और ना ही पर्याप्त सुरक्षा के उपाय। आगजनी होने पर बड़ा नुकसान होता है। शासन-प्रशासन भी बेपरवाही पर सक्रिय कदम नहीं उठाता, जिससे मनमानी जारी है। शहरभर में नियमों को ताक में रखकर बिल्डिंग बन रही हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही।
आधुनिक शिक्षा: विद्यार्थियों ने शुरू की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई
नकद व मशीन भी खाक
इस आगजनी की घटना में पंजाब सिंध बैंक की एटीएम मशीन जलकर खाक हो गई है। इस मशीन में 2 लाख रुपए से अधिक नकद जलकर खाक हो गए हैं, मशीन भी पूरी तरह से नष्ट हो गई है। हालांकि बैंक स्टॉफ का कहना है कि वास्तव में कितनी रकम जली है, इसका पता सोमवार तक रिपोर्ट प्राप्त होने में लग पाएगा।
माधवनगर गेट के समीप स्थित गोलू रेस्टोरेंट में भी अचानक आग भडक़ गई। आग लगने से रेस्टोरेंट में हडक़ंप मच गया। आनन-फानन में कर्मचारी व ग्राहक बाहर भागे। तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। आनन-फानन में आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा कि किचिन के एक वायलर में आग लगी है, जिससे हडक़ंप मच गया। आग किन कारणों से लगी अभी वास्तविक कारण का पता नहीं चल पाया।