तत्काल मंगाए प्रस्ताव
जिन हाइस्कूलों की कक्षा 10 में 100 से 150 छात्रों की संख्या है उन सभी का हायर सेकेंडरी स्कूल मे उन्नयन का प्रस्ताव तत्काल भिजवाने कहा। सीएमचओ डॉ. आरके अठया को जिला चिकित्सालयों में दवाइयों की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित करने और जिले के मातृ एवं शिशु मृत्यु दर मे सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होने डॉ अठया को हिदायत दी कि जिन स्वास्थ्य भवनों का निर्माण पूरा हो गया है, उस क्षेत्र के विधायक से चर्चा कर स्वास्थ्य भवनों का लोकार्पण कार्यक्रम शीघ्र आयोजित कराएं। विजन डॉक्यूमेंट पर ध्यान देने की बात कही। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच परस्पर संवाद रखने की बात कही। इस दौरान महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम की समीक्षा की। प्रभारी मंत्री ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा निर्मित और पूर्णता प्रमाण पत्र जारी हो चुकी चुनिंदा सडक़ों की गुणवत्ता की रेंडमली जांच कराने के निर्देश दिए। करनपुरा ग्रामीण जल प्रदाय योजना और इंदवार सहित पवई -2 ग्रामीण जल प्रदाय योजनाओं की समीक्षा कर वांछित प्रगति लाने की हिदायत दी। नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक को खरीदी केन्द्रों से धान के परिवहन कार्य में तेजी लाने की भी हिदायत दी।