ऐसा ही एक मामला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आजाद चौक में सामने आया है। आजाद चौकी निवासी बालगोविंद सुहाने के घर में अज्ञात असामाजिक तत्वों ने दरवाजे पर बम पटक दिया। इतना ही नहीं एक बम विद्युत मीटर में भी पटका दिया, जिसके विस्फोट से मीटर क्षतिग्रस्त हो गया है. यह तो गनीमत रही कि शॉर्ट-सर्किट की घटना नहीं हुई।
असामाजिक तत्वों के इस दुस्साहस के बाद परिवार के लोग दहशत में हैं। बालगोविंद सुहाने ने बताया कि पोस्ट आफिस गली स्थित उनकी दुकान में भी ऐसा किया गया है। घटना के बाद डायल 100 को सूचना दी गई है। अब पुलिस इस मामले की जांच करने में जुट गई है. ऐसी कई घटनाओं के बाद लोग दहल उठे हैं. ऐसे में पुलिस से अपेक्षा भी बढ़ गई है.
Must Read- इस शहर में तीसरी लहर की बड़ी तैयारी, 250 अस्पतालों में 8 लाख लोगों का हो सकेगा इलाज
शिकायतकर्ता बालगोविंद सुहाने ने इस मामले में पुलिस से बहुत कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. उनका कहना है कि पुलिस को सीसीटीवी कैमरों की जांच कर ऐसी मनमानी और हरकतें करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि कोई भी दोबारा इस तरह का काम करने का दुस्साहस न करें।