कार्रवाई से पहले भागे कारोबारी
हैरानी की बात तो यह है कि आबकारी विभाग द्वारा लावारिस पर कार्रवाई की गई है। टीम के पहुंचने से पहले ही शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त बदमाश वहां से चंपत हो गए। टीम महुला लाहन नष्ट कर हाथ भट्टी शराब जप्त कर अज्ञात के खिलाफ प्रकरण बनाते हुए रस्मअदायगी कर लौट आई। बता दें कि बड़ी मात्रा में अवैध तरीके से शराब का निर्माण हो रहा है। शराब ग्रामीणों में आसानी से पहुंच रही है, जिससे युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। रीठी, बहोरीबंद, बरही, बड़वारा क्षेत्र में कच्ची शराब बड़ी मात्रा में बन रही है। ठोस कार्रवाई ना होने और टीम के लौटते ही फिर से कारोबारी इस अवैध कारोबार में जुड़ जाते हैं और आबकारी और पुलिस विभाग सिर्फ कार्रवाई की औपचारिकता करता है।