पढ़ें ये खास खबर- चप्पे-चप्पे पर ढूंढ चुकी थी बेटी, अखबारों में भी दिये इश्तिहार, घर से 1200 कि.मी दूर महाकाल नगरी में मिली मां
देखें खबर से संबंधित वीडियो…
लोगों की लग गई भीड़, लेकिन कोई नहीं कर सका समय पर मदद
घर लौटते समय बस स्टैंड इलाके के नजदीक दुर्जन साहू की अचानक तबियत बिगड़ गई और वे सड़क पर गिर गए। इस दौरान आसपास मौजूद बड़ी संख्या में बुजुर्ग की मदद करने इकट्ठे हो गए, लेकिन जब तक वो कुछ करते, तब तक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।
पढ़ें ये खास खबर- नियमों की धज्जियां उड़ा रहे जिम्मेदार : सख्त लॉकडाउन में बटी सम्मान निधि, 2000 रुपये लेने लंबी कतारों में लगे किसान
इधर बुजुर्ग का शव पड़ा था उधर चालान काट रही थी पुलिस
खास बात ये है कि, इस दौरान घटना स्थल के सामने ही पुलिस द्वारा रोको-टोका अभियान चलाया जा रहा था। कोरोना के नियम न बनने से पहले थाना क्षेत्र के तहत कानून न मानने वालों खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही थी, बावजूद इसके पुलिस कर्मी वृद्ध के शव उठवाने की बजाय अपने चालानी कार्रवाई में ही व्यस्त रहे। हालांकि कुछ देर बाद थाने से दूसरे पुलिस कर्मी पहुंचे और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस घटना का वीडियो ग्रामीणों द्वारा बनाकर वायरल कर दिया गया।
पढ़ें ये खास खबर- MP के 6 जिलों में आज से कर्फ्यू में ढील, हालात सुधरे तो बाकि जिलों में 1 जून को इसी फार्मूले पर होगा अनलॉक
डीएसपी शालिनी परस्ते ने कहा-
वहीं इस मामले में डीएसपी शालिनी परस्ते का कहना है कि रीठी थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि एक वृद्ध की सड़क पर मौत हो गई है। जिसके बाद पंचनामा कार्रवाई के लिए पुलिस टीम वहां भेजी गई थी। भीड़-भाड़ वाला क्षेत्र होने के कारण वहां पर दूसरी पुलिस टीम द्वारा चालानी कार्रवाई की जा रही थी।