scriptएनएचएआई के दो व ठेका कंपनी के दो इंजीनियर सस्पेंड, दो को नोटिस | Four NHAI engineers suspended | Patrika News
कटनी

एनएचएआई के दो व ठेका कंपनी के दो इंजीनियर सस्पेंड, दो को नोटिस

Four NHAI engineers suspended

कटनीNov 16, 2024 / 08:58 pm

balmeek pandey

Four NHAI engineers suspended

Four NHAI engineers suspended

तकनीकी प्रबंधक सहित साइड इंजीनियर को नोटिस, परियोजना निदेशक ने की कार्रवाई

कटनी. राष्ट्रीय राजमार्ग-30 चाका बायपास में स्थापित पूर्व केंद्रीय मंत्रीय स्व. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा के बेकद्री का मामला सामने आया था। बायपास निर्माण के लिए प्रतिमा रोड के जंक्शन में आने पर दूसरे स्थान में शिफ्ट करने के लिए आपत्तिजनक तरीके से स्थानांतरण किया गया। इस मामले को पत्रिका ने प्रमुखता से उजागर किया। ‘श्रीमंत…देख रहे हैं व्यवस्था की बेकद्री’ नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित की। इस मामले को प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने तत्काल संज्ञान में लेते कलेक्टर दिलीप कुमार यादव और एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मामले में चार इंजीनियर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए दो को नोटिस दिया गया है। यह कार्रवाई परियोजना निदेशक द्वारा की गई है।
इस मामले में नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के दो इंजीनियर पर कार्रवाई की गई है। परियोजना निदेशक आनंद प्रसाद ने प्राधिकरण अभियंता लीडर राजेश कुमार नेमा, सहायक ब्रिज इंजीनियर दीपक सोनी सहित निर्माण एजेंसी श्रीजी कंस्ट्रक्शन के सीनियर इंजीनियर मनोज वर्मा, इंजीनियर आशीष सिंह परिहार को तत्काल सेवा से निलंबित कर दिया गया है।
इनको जारी हुआ नोटिस
इस पूरे मामला की प्रशासन व परियोजना द्वारा जांच कराई जा रही है। एनएचएआई के साइड इंजीनियर हेमंत गौतम, प्रबंधक तकनीक आशीष करियाल को भी नोटिस जारी किया गया है। जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। परियोजना निदेशक आनंद प्रसाद ने कहा कि पूर्व की तरह ही ससम्मान पूर्वक प्रतिमा का अनावरण कराया जाएगा। सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इस मामले में सांसद ने कहा है कि मूर्ति का विस्थापन सौंदर्यीकरण के साथ अच्छे से किया जाए। राष्ट्र एवं समाज के निर्माण में योगदान देने वाले महापुरूषों की प्रतिमा के साथ इस प्रकार की असंवेदनशीलता स्वीकार नहीं की जाएगी।
पालकी पर सवार होकर चले गुरुग्रंथ साहिब, पंज प्यारों ने की अगुवाई, देखें विहंगम नजारा

80 मीटर दूर स्थापित की प्रतिमा
प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआई ने बताया कि चाका बायपाप में जहां पर प्रतिमा स्थापित थी, वहां से 80 मीटर दूरी पर जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित स्थान पर प्रतिमा स्थापित कराई गई है। सौंदर्यीकरण के बाद आगे का काम होगा। बात दें कि सडक़ बनाने वाली कंपनी द्वारा गंभीर लापरवाही बरती गई है। निर्माण कार्य के दौरान अवैध खनन, नियमों का माखौल उड़ाते हुए निर्माण करने के साथ ही अब पूर्व केंद्रीय मंत्री के साथ बेकद्री की गई है।
गरमाई राजनीति, बताया दुर्भाग्यपूर्ण
स्व. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा के साथ की गई बेकद्री के बाद राजनीति गरमा गई है। इस मामले में जहां बड़वारा-शहडोल सांसद के प्रतिनिधि पद्मेश गौतम ने कलेक्टर को पत्र लिखकर स्माकर संरक्षित करने मांग की है तो वहीं यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंशु मिश्रा ने असामान्य तरीके से स्थापित की गई प्रतिमा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। सम्मान से प्रतिमा स्थापित करने मांग की है।

Hindi News / Katni / एनएचएआई के दो व ठेका कंपनी के दो इंजीनियर सस्पेंड, दो को नोटिस

ट्रेंडिंग वीडियो