scriptभूखंड लेकर नहीं किया निर्माण, 8 ट्रांसपोर्टरों के पट्टा अनुबंध निरस्त | Patrika News
कटनी

भूखंड लेकर नहीं किया निर्माण, 8 ट्रांसपोर्टरों के पट्टा अनुबंध निरस्त

अपर कलेक्टर को बनाया गया था आर्बीटेटर, समिति ने स्थल निरीक्षण कर बनाया था पंचनामा, मनमानी के विरुद्ध हुई बड़ी कार्रवाई

कटनीNov 17, 2024 / 09:06 am

balmeek pandey

Lease of eight transporters cancelled

Lease of eight transporters cancelled


शहर में ट्रांसपोर्ट कारोबार से जनता है त्रस्त, पुरैनी में नहीं हो रहा है कारोबार

कटनी. शहर की जनता को जाम, कारोबार के कारण वाहनों की धमाचौकड़ी से निजात दिलाने के लिए 40 साल पहले नगर निगम ने पुरैनी में ट्रांसपोर्ट नगर बनाया है। एक साल के अंदर वहां पर कारोबार शुरू हो जाना था, लेकिन 14 साल पहले भूखंड लीज पर सस्ते दाम में लेने के बाद भी ट्रांसपोर्ट कारोबारियों ने न तो वहां पर निर्माण किया और ना ही कारोबार शुरू किया। इसकी मुख्य वजह रही है नगर निगम के जनप्रतिनिधियों में इच्छशक्ति की कमी व अफसरों की बेपरवाही। शहर की प्रमुख समस्या को पत्रिका ने प्रमुखता से उजागर किया, जिसके बाद जिम्मेदार जागे और नगर निगम ने पुरैनी स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय के लिए भूखंड का आवंटन होने के बाद भी अपना व्यवसाय शुरू नहीं करने पर नगर निगम प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। 8 ट्रांसपोर्टरों के पट्टा अनुबंध को निरस्त करते हुए उन्हें स्पीड पोस्ट द्वारा सूचित कर दिया है।
नगर निगम की इस कार्रवाई से ट्रांसपोर्टरों में हडक़ंप मच गया है। ट्रांसपोर्ट नगर योजना के क्रियान्वयन में हो रही लेटलतीफी को लेकर महापौर प्रीति सूरी एवंं आयुक्त नीलेश दुबे ने सख्त निर्णय लेते हुए इस कार्रवाई के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए। ट्रांसपोर्टरों के पट्टे अनुबंध निरस्त करने का यह कदम जनहित में इसलिए उठाया गया, ताकि जल्द से जल्द ट्रांसपोर्टर्स अपना कारोबार ट्रांसपोर्ट नगर से संचालित कर सकें और जनता को अराजक यातायात, लोडिंग-अनलोडिंग से होने वाली परेशानियों से मुक्ति मिल सके। जिन लोगों ने अपना व्यवसाय शुरू नहीं किया है, उनकी जमीनें हाथ से जाने का खतरा मंडराने लगा है। पट्टा निरस्त करने के पहले नगर निगम ने इन ट्रांसपोर्टर्स को नोटिस जारी कर जबाव मांगा था। ट्रांसपोर्टरों द्वारा नोटिस का जबाव समय सीमा में नहीं देने पर नगर निगम ने यह कार्रवाई की है।
इन ट्रांसपोर्टर्स के पट्टे हुए निरस्त
जिनके पट्टे निरस्त किए गए हैं, उनमे आंध्र और बॉम्बे रोड कैरियर मिर्जापुर रोड कटनी, बजरंग गुड्स ट्रांसपोर्ट कटनी, दिल्ली एमपी ट्रांसपोर्ट कंपनी कटनी, ट्रांसपोर्ट कंपनी कटनी, न्यू दिल्ली एमपी रोड लाइंस कटनी, जय अंबे ट्रांसपोर्ट सर्विस कटनी, डीएमपी गुजरात रोडलाइंस एवं ट्रांसपोर्ट कंपनी कटनी शामिल है।

मुसीबत बनी थर्ड लाइन: ट्रेनों की बिगड़ी चाल, पहले 12 तो अब निरस्त कीं 20 और यात्री ट्रेनें

यह बनी थी योजना
मप्र शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय के आदेशानुसार 29 सितंबर 2010, मेयर इन काउंसिग के प्रस्ताव क्रमांक 5 दिनांक 11.02.2011 एवं नगर पालिका निगम परिषद के प्रस्ताव दिनांक 28 जून 2011 में लिए गए निर्णय के अनुसार शहर में नगर निगम सीमा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पुरैनी में ट्रांसपोर्ट नगर के लिए भूमि अनुबंधित की गई थी। जिसमे स्थाई लीज, भूमि के ब्याज आदि सहित पूर्व अनुपातिक मूल्य एवं विकास में हुए व्यय के आधार पर ना लाभ ना हानि के आधार पर भूखंड आवंटित किए गए थे। नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 80 के अंतर्गत निर्मित मप्र नगर पालिक निगम अचल संपत्ति का अंतरण नियम 1994 में उल्लिखित प्रावधान को शिथिल कर नगर पालिका निगम द्वारा ग्राम पुरैनी नंबर बंदोबस्त 143 हल्का नंबर 40 खसरा नंबर 146 में से 20 हेक्टेयर रकबा में ट्रांसपोर्ट नगर योजना विकसित की गई थी। 28 फरवरी 2012 को लाटरी पद्धति से प्रदीप तिवारी पिता अखिलेश तिवारी आंध्र और बॉम्बे रोड कैरियर मिर्जापुर रोड के नाम से भूखंड आवंटित किया जाकर दिनांक 6 जनवरी 2020 को पट्टा अनुबंध पंजीयन विभिन्न शर्तों के अधीन निष्पादित किया गया था।
पत्रिका ने उजगार की है समस्या
ट्रांसपोर्ट का कारोबार शहर में होने से लाखों लोगों को हो रही परेशानी व पुरैनी में कई साल से कारोबार शुरू न हो पाने की समस्या को पत्रिका ने प्रमुखता से सिलसिलेवार उजागर किया। ‘अफसर नेता बेदर्द जनता भुगत रही दर्द’, ‘विधायक ने 115 अतिरिक्त ट्रांसपोर्टरों के लिए मांगी जमीन’, ‘महापौर ने कहा-शिफ्ट नहीं तो आवंटित प्लाट होंगे निरस्त’, ‘ट्रांसपोर्ट नगर: तारीख पर तारीख मिली, लेकिन वादा सिर्फ वादा ही रह गया…।’ ‘शीघ्र शहर से बाहर होगा ट्रांसपोर्ट कारोबार:महापौर’, ‘नोटिस की मियाद पूरी, नगर निगम ने नहीं की कोई कार्रवाई, फिर मोहलत का खेल’, ‘पत्रिका टॉक-शो में बोले शहरवासी-पुरैनी में शिफ्ट हो ट्रांसपोर्ट कारोबार’ नामक शीर्षक से खबरें प्रकाशित की, जिसके बाद नगर निगम के जिम्मेदार हरकत में आए और बड़ी कार्रवाई की है।
पालकी पर सवार होकर चले गुरुग्रंथ साहिब, पंज प्यारों ने की अगुवाई, देखें विहंगम नजारा

यह है नियम
पट्टा अनुबंध की कंडिका 8 के अनुसार आवंटित भूखंड पर आवंटन दिनांक से 1 वर्ष की अवधि में निर्माण पूरा करना अनिवार्य था, जिस आशय का शपथ पत्र भी दिया गया था। पट्टा अनुबंध की कंडिका 15 के अनुसार आवंटित भूखंड में नगर पालिका निगम कटनी द्वारा स्वीकृत ड्राइंग डिजाइन के अनुसार स्वयं के व्यापार एक वर्ष की अवधि में निर्माण न करने की दशा में आवंटन निरस्त किए जाने का प्रावधान था। पट्टा अनुबंध की कंडिका 16 के अनुसार उभय पक्षों के मध्य किसी विवाद की दशा में इसका निर्णय प्रथम पक्ष द्वारा नियुक्त किए गए आर्बीटेटर द्वारा किया जाएगा।
खास-खास

  • पट्टा अनुबंध की शर्तों के उल्लंघन संबंधी शिकायत प्राप्त होने पर 30 दिवस की अवधि में निर्माण कार्य किए जाने संबंधी प्रमाण चाहे गए थे, प्रमाण प्रस्तुत नहीं किए गए।
  • ट्रांसपोर्ट नगर पुरैनी में व्यवसायों द्वारा किए जा रहे व्यवसाय निर्माण कार्यों के संबंध में 5 सदस्यीय समिति का गठन किया गया। पट्टाधारियों के संबंध में बिंदुओं पर प्रतिवेदन चाहा गया था। जांच दल द्वारा मौके पर स्थल निरीक्षण करते हुए पंचनामा तैयार किया गया।
  • प्रदीप तिवारी द्वारा विभिन्न जांच बिंदुओं तथा पट्टा अनुबंध प्रावधानों एवं शर्तों का पालन नहीं किया गया। मेयर इन काउंसिल की बैठक के प्रस्ताव अनुसार ऐसे ट्रांसपोर्टर, जो कहीं भी कोई व्यवसाय नहीं कर रहे हैं को आवंटित भूखंड का अनुबंध करते हुए भूखंड का आधिपत्य वापस लेने का निर्णय भी सर्वसम्मति से लिया गया।
वर्जन
पुरैनी स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय के लिए भूखंड का आवंटन होने के बाद भी अपना व्यवसाय शुरू नहीं करने पर नगर निगम प्रशासन द्वारा कार्रवाई की है। 8 ट्रांसपोर्टरों के पट्टा अनुबंध को निरस्त करते हुए उन्हें स्पीड पोस्ट द्वारा सूचना भेजी गई है। शेष लोगों को शीघ्र कारोबार शुरू करने कहा गया है।
नीलेश दुबे, आयुक्त नगर निगम।

Hindi News / Katni / भूखंड लेकर नहीं किया निर्माण, 8 ट्रांसपोर्टरों के पट्टा अनुबंध निरस्त

ट्रेंडिंग वीडियो