युवक को दी धमकी
चालक द्वारा कई बार परिचालक के साथ कुकर्म किया गया घटना के बारे में किसी को भी न बताने की धमकी दी गई। धमकी से युवक डर गया था और कुछ नहीं बता रहा था। घटना के कुछ दिन बाद पीडि़त युवक की हालत बिगडऩा शुरू हुई, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। बुधवार को परिजनों ने युवक को बड़वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार के दौरान मामले का खुलासा हुआ। युवक ने चिकित्सक को वारदात की जानकारी दी। चिकित्सक ने तत्काल बड़वारा पुलिस को खबर की। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के कथन अनुसार आरोपी चालक के खिलाफ धारा 377 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
वर्जन
युवक द्वारा ट्रक चालक के विरुद्ध अप्राकृतिक कृत्य करने की शिकायत की गई है। यह घटना उड़ीसा के थाना भुवन क्षेत्र की है। उसके 23 मार्च को अप्राकृतिक कृत्य किया जाना बताया गया है। बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। अस्पताल से सूचना मिलने पर जांच की गई। युवक के कथन के बाद धारा 377 का अपराध कायम करते हुए डायरी जांच के लिए भुवन भेजी जा रही है।
किशोर कुमार द्विवेदी, थाना प्रभारी बड़वारा।