scriptक्लीनर के साथ चालक ने किया अप्राकृतिक कृत्य, प्राइवेट पार्ट को किया क्षतिग्रस्त | Driver did unnatural Rape with cleaner | Patrika News
कटनी

क्लीनर के साथ चालक ने किया अप्राकृतिक कृत्य, प्राइवेट पार्ट को किया क्षतिग्रस्त

बड़वारा थाना क्षेत्र की घटना, युवक का उपचार जारी, पुलिन दर्ज किया मामला

कटनीApr 11, 2024 / 10:57 am

balmeek pandey

क्लीनर के साथ चालक ने किया अप्राकृतिक कृत्य, प्राइवेट पार्ट को किया क्षतिग्रस्त

क्लीनर के साथ चालक ने किया अप्राकृतिक कृत्य, प्राइवेट पार्ट को किया क्षतिग्रस्त

कटनी. बड़वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक ट्रक चालक द्वारा क्लीनर के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया गया है। आरोपी द्वारा युवक के प्राइवेट पार्ट को भी क्षतिग्रस्त किया गया है। घटना उड़ीसा के भुवन की है, वहां से घर पहुंचे युवक ने अस्पताल में उपचार दौरान पुलिस को आपबीती बताई तो पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है। जानकारी के अनुसार नीरज उर्फ रिंकू बैरागी (35) निवासी विलायतकला ट्रक चलाता है। थाना क्षेत्र के झरेला ग्राम में स्थित बिरला व्हाइट सीमेंट प्लांट से चालक सीमेंट की बोरियां लेकर उड़ीसा, छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हुआ था। साथ में क्षेत्र का एक युवक भी बतौर क्लीनर साथ में लेकर गया। इसी दौरान छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के बीच आरोपी चालक ने परिचालक युवक के साथ कई बार अप्राकृतिक करता रहा। दरिंदे द्वारा प्राइवेट पार्ट को बुरी तरह डैमेज कर दिया गया है।

युवक को दी धमकी
चालक द्वारा कई बार परिचालक के साथ कुकर्म किया गया घटना के बारे में किसी को भी न बताने की धमकी दी गई। धमकी से युवक डर गया था और कुछ नहीं बता रहा था। घटना के कुछ दिन बाद पीडि़त युवक की हालत बिगडऩा शुरू हुई, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। बुधवार को परिजनों ने युवक को बड़वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार के दौरान मामले का खुलासा हुआ। युवक ने चिकित्सक को वारदात की जानकारी दी। चिकित्सक ने तत्काल बड़वारा पुलिस को खबर की। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के कथन अनुसार आरोपी चालक के खिलाफ धारा 377 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

वर्जन
युवक द्वारा ट्रक चालक के विरुद्ध अप्राकृतिक कृत्य करने की शिकायत की गई है। यह घटना उड़ीसा के थाना भुवन क्षेत्र की है। उसके 23 मार्च को अप्राकृतिक कृत्य किया जाना बताया गया है। बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। अस्पताल से सूचना मिलने पर जांच की गई। युवक के कथन के बाद धारा 377 का अपराध कायम करते हुए डायरी जांच के लिए भुवन भेजी जा रही है।
किशोर कुमार द्विवेदी, थाना प्रभारी बड़वारा।

Hindi News / Katni / क्लीनर के साथ चालक ने किया अप्राकृतिक कृत्य, प्राइवेट पार्ट को किया क्षतिग्रस्त

ट्रेंडिंग वीडियो