बहोरीबंद-रीठी में अधिक समस्या
पेयजल के लिए सबसे गंभीर समस्या बहोरीबंद और रीठी तहसील क्षेत्र में अभी से लगभग आधा सैकड़ा गांव के लोग प्यास बुझाने के लिए अल सुबह से व्यवस्था में जुटते हैं। क्षेत्र के बरही, महगवां, बंधी धूरी, रामपाटन, छुरिया, केवलरहा, बसेड़ी, चरगवां, बरतरी, पाकर, झरौली में ठंड के सीजन में भारी समस्या है। इसी प्रकार रीठी मुख्यालय सहित करियापाथ, सिघैया, चौधरी बस्ती, साहू मोहल्ला, भरतपुर, बडग़ांव, लाटपहाड़ी, बरजी, लालतलैया, जमुनिया, अमगवां, गुरजी कला सहित दो दर्जन से अधिक गांव के लोग पेयजल के लिए परेशान हैं।
READ ALSOL: विद्यार्थियों की परीक्षा में दूल्हा-दुल्हन बन रहे सबसे बड़े बाधक, जानिए क्या है माजरा
काम नहीं कर रहीं नलजल योजना
पानी की समस्या ढीमरखेड़ा-उमरियापान क्षेत्र में भी अभी से गंभीर है। क्षेत्र के ग्राम सिलौंड़ी, छोटी पोड़ी, पोड़ी खुर्द, पोड़ी कला, भसेड़ा, पकरिया, डेहरिया, ठिर्री, हरदी, हैरानी की बात तो यह है कि इन सभी गांवों में नलजल योजना हैं, लेकिन ठीक से कहीं पर भी काम नहीं कर रहीं।
बरही क्षेत्र में भी समस्या
पेयजल को लेकर बरही क्षेत्र के लोगों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। क्षेत्र के जाजागढ़, ददरा, बिचपुरा, करौंदी कला, कुआं, उबरा, छैघरा, ग्राम पंचायत बनगवां, खन्ना, बरही की संदीप कॉलोनी, पंच मुखी कॉलोनी में समस्या अधिक है। खितौली क्षेत्र के बड़ेगांव, मेढ़की, बरनमहगवां, सुतरी, नदावन, केवलारी, बम्हौरी, बगदरा सहित अन्य गांव में पानी की समस्या है। विजयराघवगढ़ क्षेत्र क्षेत्र के गुडग़ुड़ौहा, कोहारी सलैया, खंदवारा, अमेहटा, जमुआनीकला, दुर्जनपुर, चरी, खेरवा नं. २, बंजारी, परसवारा, कारीतलाई सहित कई गांव में अभी से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।
READ ALSO: इंजीनियरों का कमाल: देश के दुश्मनों को सबक सिखाने बगैर ड्राइंग-डिजाइन बना दिया बोफोर्स तोप
यह है बंद नलजल व हैंडपंपों की स्थिति
ग्राम नलजल हैंडपंप
कटनी ०९ १६
बहोरीबंद ०५ ४८
ढीमरखेड़ा १० १९
बड़वारा १० २३
विजयराघवगढ़ ०१ २४
रीठी ०६ ४१
इनका कहना है
जिन गांवों में नलजल योजनाएं काम नहीं कर रहीं और हैंडपंप बंद हैं उनका सुधार कार्य कराया जा रहा है। नलजल योजना ग्राम पंचायतें देख रहीं हैं। गर्मी के पूर्व व्यवस्था दुरुस्त कराई जाएगी। प्रस्ताव की स्वीकृति के बाद विशेष प्रयास किए जाएंगे।
ईएस बघेल, कार्यपालन यंत्री, पीएचई।