scriptमहाराष्ट्र के सियासी रण में उतरे PM मोदी, 4 दिन में करेंगे 9 सभाएं और एक रोड शो, देखें शेड्यूल | PM Narendra Modi in Maharashtra nine rally one road show in four days know schedule | Patrika News
मुंबई

महाराष्ट्र के सियासी रण में उतरे PM मोदी, 4 दिन में करेंगे 9 सभाएं और एक रोड शो, देखें शेड्यूल

PM Modi Maharashtra Rally : महाराष्ट्र की सभी 288 सीट पर 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

मुंबईNov 08, 2024 / 11:44 am

Dinesh Dubey

PM Modi Maharashtra Election
Maharashtra Election : महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोर-शोर से चल रहा है। सूबे के सियासी रण में आज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Maharashtra Rally) की एंट्री हो रही है। विपक्ष को पटखनी देने और सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन के पक्ष में माहौल बनाने के लिए पीएम मोदी धुंआधार प्रचार करेंगे। विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आज धुले में पहली सभा होगी।
पीएम मोदी दोपहर 12 बजे के करीब महाराष्ट्र के धुले में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी दोपहर 2 बजे नासिक में जनसभा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी महायुति के उम्मीदवारों के लिए चार दिनों में नौ सभाओं को संबोधित करेंगे और वोट मागेंगे। इस दौरान मोदी एक रोड शो भी करेंगे। पीएम मोदी के अलावा राज्य में आज से गृहमंत्री अमित शाह की भी चुनावी रैलियां शुरू हो रही है।
यह भी पढ़ें

Maharashtra Election: महिलाओं को 3000 रुपये, जाति जनगणना, किसानों का लोन माफ- MVA ने दी ये 5 गारंटी

PM मोदी आज से महाराष्ट्र में भरेंगे हुंकार, देखें पूरा शेड्यूल

महायुति गठबंधन में बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और अजित पवार नीत एनसीपी शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले चरण के प्रचार कार्यक्रम के तहत पहली सभा आज दोपहर 12 बजे धुले में होगी। इसके बाद वह दोपहर 2 बजे नासिक में बड़ी सभा को संबोधित करेंगे।
इस सभा में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और महायुति के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। शनिवार 9 नवंबर को अकोला और नांदेड़ में पीएम मोदी की सभा होगी। इसके बाद मंगलवार 12 नवंबर को पुणे में प्रधानमंत्री मोदी एक रोड शो करेंगे।
इससे पहले मोदी चिमूर और सोलापुर में सभा करेंगे। इसके बाद वह गुरुवार 14 नवंबर को छत्रपति संभाजीनगर, रायगढ़ और मुंबई में विशाल सभाओं को संबोधित करेंगे।

गौरतलब हो कि महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। सत्ता के लिए मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ महायुति और एमवीए के बीच है। एमवीए में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और शरद पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) शामिल हैं। जबकि महायुति गठबंधन में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिवसेना) और एनसीपी (अजित पवार) है। एमवीए के सभी दल इंडिया गठबंधन का हिस्सा है।

Hindi News / Mumbai / महाराष्ट्र के सियासी रण में उतरे PM मोदी, 4 दिन में करेंगे 9 सभाएं और एक रोड शो, देखें शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो