स्थानांतरण निरस्त करने सीइओ को लिखा पत्र
नेगई से सिलौंड़ी आये रोजगार सहायक भालचंद्र दुबे ने जनपद सीइओ को पत्र लिखकर कहा है कि तबादला होने के बाद जब से वो सिलौंड़ी में पदस्थ है आज तक वित्तीय प्रभार नहीं दिया गया। जिससे गांव के निर्माण और विकास कार्य बाधित हो रहे हैं। जिसके चलते दुबे ने उक्त आदेश को निरस्त करते हुए यथावत करने की मांग किया है। वहीं नेगई में भी पंचायत के कार्यों को प्रभावित होते देख नेगई सरपंच ने जनपद सीइओ से एक रोजगार सहायक की मांग किया है।
इनका कहना है
मामला मेरे आने के पहले का है। तत्कालीन सीइओ द्वारा बगैर जिला सीइओ के अनुमोदन कराए रोजगार सहायकों का तबादला किया गया, जिससे ऐसी स्थिति बनी। मामला निराकरण के लिए जिला सीइओ के पास लंबित है। जिले से जैसे ही इस पर कोई निर्णय होता है, उसके अनुसार कार्य किया जाएगा।
केके पांडेय, जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, ढीमरखेड़ा।