scriptरेलवे स्टेशन के बाहर फायरिंग से मचा हड़कंप, दो पक्षों के विवाद में तीसरे को लगी गोली | Bullet fired in dispute over setting up a handcart in Katni Railway Station | Patrika News
कटनी

रेलवे स्टेशन के बाहर फायरिंग से मचा हड़कंप, दो पक्षों के विवाद में तीसरे को लगी गोली

Katni Railway Station : कटनी रेलवे के जीआरपी थाने के पास ठेला लगाने को लेकर दो पक्षों में चल गए गोली… घायल हुआ तीसरा व्यक्ति और मच गयी अफरा- तफरी

कटनीSep 20, 2024 / 05:06 pm

Akash Dewani

Katni Railway Station
Katni Railway Station : मध्यप्रदेश में इन दिनों अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। आए दिन रोजाना कई आपराधिक मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही मामला कटनी रेलवे स्टेशन से आया है। जहां दो पक्षों में गोली चल गई। जो कि जाकर तीसरे शख्स को लग गई। यह पूरी घटना जीआरपी थाने के पास हुई है।
गोली कांड के बाद से पूरे स्टेशन चौराहे में सनसनी फैल गई। युवक के पीठ पर गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली कांड की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल कटनी स्टेशन के बाहर पहुंच गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़े – Investors Summit: पश्चिम बंगाल के उद्योगपतियों से चल रही है बात, निवेश का न्योता देने पहुंचे मोहन यादव

यह है पूरा मामला

जीआरपी थाना प्रभारी आशीष कुमार शर्मा ने मामले का विवरण देते हुए बताया कि रेलवे स्टेशन के पास तरुण जाटव, रितेश निषाद और विष्णु निषाद ने पुरानी रंजिश को लेकर ओम गोस्वामी पर कट्टे से फायर किया था। गोली ओम गोस्वामी को लगने की बजाय वहां से गुजर रहे राहगीर उत्तरप्रदेश के भदौही जिले के सूरियावा में रहने वाले अरुण प्रसाद दुबे के पीठ पर लग गई। गोली लगने पर घायल को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित की हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल से जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़े – बच्चों को भी मिलेगी पेंशन, सरकार ने शुरू की वात्सल्य योजना, लगेंगे ये डॉक्यूमेंट्स

ठेला लगाने को लेकर था विवाद

पुलिस ने बताया कि कटनी रेलवे स्टेशन के पास ठेलानुमा टपरा लगाए जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा था। इसी वजह से एक पक्ष के लोगों ने दहशत फैलाने के लिए कट्टे से फायर कर दिया।
यह भी पढ़े – LIVE: मध्यप्रदेश में कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन, MSP बढ़ाने को लेकर निकाली न्याय यात्रा

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके संभावित ठिकानों में दबिश दे रही है। पुलिस ने स्थल का निरीक्षण किया और घायल से भी पूछताछ की। उन्होंने बताया की यह घटना रात के साढ़े 11 बजे के आस-पास हुई थी जहां अपनी मां को स्टेशन छोड़ने आए अरुण दुबे पर कुछ बाइक सवार लोगों ने गोली चला दी।

Hindi News/ Katni / रेलवे स्टेशन के बाहर फायरिंग से मचा हड़कंप, दो पक्षों के विवाद में तीसरे को लगी गोली

ट्रेंडिंग वीडियो