कटनी

स्कूल में खेलते – खेलते 12वीं के छात्र की मौत, ठंड या अटैक जांच में जुटी पुलिस

– स्कूल में खेलते समय 12वीं के छात्र की मौत- स्कूल प्रबंधन में मचा हड़कंप- ठंड लगने से मौत की आशंका- प्राइवेट स्कूल जेपीवी डीएवी की घटना

कटनीJan 04, 2023 / 06:38 pm

Faiz

स्कूल में खेलते – खेलते 12वीं के छात्र की मौत, ठंड या अटैक जांच में जुटी पुलिस

मध्य प्रदेश के कटनी जिले के अंतर्गत आने वाले कुठला थाना इलाके में संचालित एक निजी स्कूल जेपीवी डीएवी की कक्षा 12वीं में पढ़ने वाले एक छात्रा की स्कूल में खेलते खेलते अचानक मौत का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, छात्र स्कूल में खेल रहा था, इसी दौरान वो अचानक बेहोशबेहोश होकर गिर गया। स्कूल प्रबंधन की ओर से उसे तत्काल अस्पतल पहुंचाया गया, जहां शुरुआती पड़ताल करने के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हालांकि, छात्र की मौत संदिग्ध बनी हुई है। लेकिन, चिकित्सकों का मानना है कि, उसकी मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट हो सकता है। संभावना ये भी जताई जा रही है कि, बच्चे को अधिक ठंड लगने के कारण भी मौत हो सकती है। हालांकि, अब तक डॉक्टरों छात्र की मौत के स्पष्ट कारणों के बारे में नहीं बताया है।

 

यह भी पढ़ें- गैंगरेप के झूठे केस में 2 साल जेल में काटे, बरी होकर एमपी पुलिस पर ठोका 10 हजार करोड़ का दावा


कार्डियक अरेस्ट से छात्र की मौत !

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8gwe7k

जानकारी के अनुसार, कक्षा बारहवीं के छात्र 18 वर्षीय प्रतीक आर्य एसकेपी खेल पीरियड में कक्षा के अन्य छात्रों के साथ खेल रहा था। तभी करीब पौने 11 बजे अचानक वो बेहोश होकर गिर गया। स्पोर्ट टीचर ने स्कूल प्राचार्य और क्लास टीचर को जानकारी दी। क्लास टीचर समीरदास ने बताया कि, सूचना मिलते ही तत्काल पूरा स्टाफ मौके पर पहुंचे और वाहन की व्यवस्था कर बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों द्वारा संभावना जताई जा रही है कि, कार्डियक अरेस्ट से छात्र की मौत हुई है। पुलिस को भी इस मामले की सूचना दे दी गई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच शुरु कर दी है।

 

यह भी पढ़ें- फर्जी तरीके से सरकारी राशन लेने वालों पर कसेगी नकेल, इन जिलों पर सरकार की नजर

Hindi News / Katni / स्कूल में खेलते – खेलते 12वीं के छात्र की मौत, ठंड या अटैक जांच में जुटी पुलिस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.