मिड-डे मील खाते ही बिगड़ने लगी बच्चों की हालत( Mid Day Meal )
घटना गुरुवार की है। ( Kasganj ) कासगंज के सुमंत कुमार इंटर कॉलेज में दोपहर के समय रोजाना की तरह मिड-डे मील वितरित किया गया। आज मिड-डे मील में मसूर की दाल और रोटी बनाई गई थी। बच्चों ने बड़े चाव से मिड-डे मील खाया लेकिन इसे खाने के बाद इनकी हालत बिगड़ने लगी। कुछ बच्चों के पेट में दर्द उठने लगा तो कुछ को उल्टी होने लगी। कुछ बच्चे चक्कर आने की बात कहने लगे। पहले तो स्टाफ ने सोचा कि किसी बच्चे की तबीयत गर्मी की वजह से खराब हुई होगी लेकिन जब एक के बाद एक कई बच्चों की हालत बिगड़ने लगी तो इन्होंने प्रशासन को इसकी सूचना दी।
बच्चों का इलाज करने स्कूल पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
स्कूल के प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह ने प्रशासन को सूचना देने के बाद तुरंत स्वास्थ्य विभाग को इसके बारे में बताया। सीएमएस डॉक्टर संजीव सक्सेना ने स्कूल में एक टीम भेजी। यहां 26 बच्चों की हालत इतनी खराब थी कि उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। अन्य 30 बच्चों को स्कूल में ही उपचार दे दिया गया। प्राथमिक जांच में यही माना गया कि फूड प्वाइजनिंग की वजह से बच्चों की हालत बिगड़ी है। मिड-डे मील में ऐसा क्या था जिससे बच्चों की हालत इतनी खराब हुई ? इसका पता नहीं चल सका है। इस घटना के बाद प्रशासन ने पूरे मामले में जांच बैठे हैं।