scriptराजस्थान पुलिस ने AI की मदद से दबोचा बदमाश, आरोपी की नाक बनी अहम सुराग; जानें पूरा मामला | Patrika News
करौली

राजस्थान पुलिस ने AI की मदद से दबोचा बदमाश, आरोपी की नाक बनी अहम सुराग; जानें पूरा मामला

करौली पुलिस ने हिण्डौन सिटी में रीको औद्योगिक क्षेत्र की पीएनबी बैंक शाखा में हुई 10.75 लाख रुपए की लूट का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है।

करौलीJan 15, 2025 / 02:53 pm

Lokendra Sainger

Karauli News: करौली जिले के हिण्डौन सिटी के रीको औद्योगिक क्षेत्र की पीएनबी बैंक शाखा में देशी कट्टे के दम पर कैशियर से 10.75 लाख रुपए लूट की वारदात का पर्दाफाश हो गया है। पुलिस ने चुनौती बनी इस बड़ी वारदात में एआइ (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से नकाबपोश लुटेरों को बेनकाब (फोटो बना) कर दबोचने में कामयाबी हासिल की है। हालांकि पुलिस अभी लूट की राशि बरामद नहीं कर सकी है, लेकिन पुलिस अधीक्षक का दावा है कि जल्द ही राशि भी बरामद कर ली जाएगी।
मंगलवार शाम को पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने वारदात का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि डीएसपी गिरधर सिंह चौहान के निकटतम सुपरविजन में गठित आठ टीमों में शामिल थाना अधिकारियों व पुलिस कर्मियों द्वारा विभिन्न एंगलों से किए सघन अनुसंधान से आरोपियों तक पुलिस पहुंची। अनुसंधान के दौरान बैंक शाखा सहित रास्ते के अन्य वीडियो फुटेजों में मंकी कैप, मफलर शॉल के बीच से दिख रही एक बदमाश की नाक अहम सुराग बनी।
मंडी थाने के हैडकांस्टेबल रविंद्रसिंह व कांस्टेबल जागेंद्रसिंह ने नाक की बनावट को मासलपुर में वर्ष 2021 में बैंक लूट के प्रयास के आरोपी के फोटो से मिलान किया। इस पर पुलिस ने एआइ की मदद से बदमाश के चेहरे का स्पष्ट फोटोग्राफ तैयार कराया। बाद में मुखबिरों से लोकेशन लेकर दोनों आरोपी दौसा जिले के महुआ थाना के गांव कामर पहाड़ी निवासी ओमप्रकाश गुर्जर को जंगलों से तथा नादौती के गांव धौलेटा निवासी विष्णु कोली को घर से गिरफ्तार कर लिया।
गौरतलब है कि रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से 10 जनवरी को शाम करीब 4 बजे दो नकाबपोश बदमाशों ने देशी कट्टे की दम पर 10 लाख रुपए की नकदी व कैश काउंटर से 75 हजार रुपए लूट की वारदात की थी। वारदात से बैंककर्मी व शाखा में मौजूद ग्राहकों में भय व्याप्त हो गया था। घटना को लेकर अलर्ट आई पुलिस ने एएसपी सतेन्द्र पाल के निर्देशन में तीन दिन में बैंक से राशि लूट का भागे दोनों बदमाशों को दबोच लिया। एसपी ने बताया कि आरोपियों ने लूटी गई राशि और बाइक के बारे में जानकारी दे दी है, जल्द ही राशि व मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया जाएगा।

550 सीसीटीवी कैमरे खंगाले

वारदात के बाद पुलिस एक्शन में आई और क्षेत्र के चार-पांच थानों की पुलिस व डीएसटी सहित 8 टीमों ने डीएसपी गिरधर सिंह के नेतृत्व में आरोपियों की तलाश शुरू की। सायबर सेल, तकनीक विशेषज्ञ की सहायता ली गई। पुलिस ने वारदात के बदमाशों के बाइक से फरार होने के रास्ते हिण्डौन रेलवे स्टेशन से भरतपुर के गांव कलसाड़ा तक 550 सीसी टीवी कैमरों के फुटेजों को खंगाला। साथ ही संदिग्ध प्रकृति के 50 लोगों को थाने बुलाकर सघन पूछताछ की गई।

पहले की रैकी, फिर घुसे अन्दर

एसपी ने बताया कि वारदात के दिन दोनों आरोपी मोटरसाइकिल से करीब 2 बजे गार्ड रहित बैंक के समीप पहुंच गए। चूंकि शाम के समय बैंक में भीड़ कम होती है और कैश भी अधिक होता है। ऐसे में बैंक में लेनदेन के लिए आए लोगों की संख्या कम होने का इंतजार करते रहे। और शाम करीब 4 बजे चंद ग्राहक रहने पर बैंक में घुसकर वारदात को अंजाम दे दिया।

ओमप्रकाश ने दिखाया कट्टा

एसपी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में से ओमप्रकाश ने बैंक में घुसकर काउंटर पर कुलदीप मीणा को देशी कट्टे का भय दिखाय था। बाद में दोनों आरोपियों ने कट्टे दिखा कर बैंककर्मियों को एक कोने में खड़ा कर कैशियर रोहित गुप्ता के केबिन से लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ओमप्रकाश ने वर्ष 2021 में मामलपुर में बैक शाखा में लूट का प्रयास किया था।

विष्णु जयपुर में करता है बेलदारी

बैंक लूट की वारदात में गिरफ्तार धौलेटा गांव निवासी विष्णु कोली जयपुर में मजदूरी करता है। एक जने ने उसे अपराध के लिए प्रेरित कर ओमप्रकाश से मिलवाया था। ओमप्रकाश मासलपुर के मामले में करौली पेशी पर आता रहता है। ऐसे में दोनों ने मिलकर रीको क्षेत्र की पीएनबी बैंक शाखा में लूट की वारदात की योजना बनाई थी। एसपी बताया कि दोनों को मिलवाने वाले मध्यस्थ को जल्द गिफ्तार किया जाएगा।

Hindi News / Karauli / राजस्थान पुलिस ने AI की मदद से दबोचा बदमाश, आरोपी की नाक बनी अहम सुराग; जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो