गत पांच चुनावों से पंचायत चुनाव में किया मतदान का बहिष्कार
लेकिन मतदान को लेकर हुए विवाद के बाद ग्रामीणों ने अपने गांव को अलग से पंचायत का दर्जा दिलाने की मांग उठाना शुरू कर दिया। मांग पूरी नहीं होने पर रीठौली के लोगों ने गत पांच चुनावों से पंचायत चुनाव में मतदान में भाग नहीं लिया। ज्ञापन में बताया है कि राजस्व ग्राम रीठौली में 2011 की जनगणना के अनुसार 1865 की आबादी है। अलग से पंचायत के लिए सभी मापदण्ड भी पूरे हैं। ग्रामीणों के अनुसार ग्राम पंचायत के अभाव में ग्रामीणों को राज्य सरकार की विकास योजनाओं का समुचित लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में रीठौली को ग्राम पंचायत का दर्जा दिया जाना चाहिए। ग्रामीणों ने ज्ञापन में चेतावनी दी है कि सरकार द्वारा प्रस्तावित ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन में रीठौली को ग्राम पंचायत का दर्जा नहीं मिला तो ग्रामीण आगामी चुनावों में भी मतदान का बहिष्कार जारी रखेंगे।