नोडल अधिकारी किए नियुक्त
पंचायत पौधशाला विकसित करने के लिए नोडल अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है। इसके अनुसार ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम विकास अधिकारी, ब्लॉक स्तर पर सहायक अभियंता ईजीएस, जिला स्तर पर अधिशासी अभियंता ईजीएस तथा राज्य स्तर पर अधीक्षण अभियंता ईजीएस मुयालय को नोडल अधिकारी बनाया गया है।बनेगा बीज बैंक
अलग-अलग प्रकार के पौधे अलग-अलग प्रकार से तैयार होते हैं, जिनमें कुछ बीज रूप में या कुछ कलम के रूप में तैयार होंगे। इसमें एक बीज बैंक भी बनाया जा सकता है। जहां लोग फलों के उपयोग के बाद उसकी गुठली या बीज को दान के रूप में वहां दे सकें। विभाग का मानना है कि आम तौर पर आम, जामुन, पपीता आदि के बहुमूल्य बीज प्रचुर मात्रा में अनुपयोगी वेस्ट बनकर चले जाते हैं। इनका उपयोग सरल रूप में पौध विकास में किया जा सकता है।पौधशाला में 5 हजार पौधे होंगे तैयार
राजस्थान सरकार ने आगामी पांच वर्षों में प्रदेश में 50 करोड़ पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसी के मद्देनजर पंचायत पौधशाला स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। योजना के अन्तर्गत एक ग्राम पंचायत में कम से कम 5 हजार पौधों की पंचायत पौधशाला तैयार होगी। इन पंचायत पौधशालाओं के लिए ग्राम सभाओं में अनुमोदन किया गया। लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए क्षेत्र विशेष की परिस्थितियों के अनुसार पौधे तैयार होंगे।ये होंगे मापदण्ड
पंचायत पौधशाला स्थापित किए जाने के लिए न्यूनतम 200 वर्गमीटर स्थान होना जरुरी है। पंचायत पौधशाला की उचित देखरेख हो सके, इसके लिए ग्राम पंचायत के समीप ही पौधशाला विकसित की जाएगी। वहीं पानी की पर्याप्त व्यवस्था और परिवहन पहुंच की सुगमता का भी ध्यान रखा जाएगा। पौधशाला की सुरक्षा के लिए वायर फेसिंग/सुरक्षा दीवार आदि का भी प्रावधान रखा जाएगा।तीन वर्ष तक रहेंगे पौधे
पंचायत पौधशाला तैयार करते समय पौधशाला में पौधे की आयु और ऊंचाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। ताकि पौधशाला में पौधे न्यूनतम 3 वर्ष तक रहें। भारत सरकार की ओर से निर्धारित दिशा-निर्देशों में योजनान्तर्गत समुचित लबाई के पौधे तैयार करने के लिए नर्सरी विकास कार्य न्यनूतम 3 वर्ष के लिए स्वीकृत किए जाने का प्रावधान रखा गया है।इनका कहना है
महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत ग्राम पंचायतों में पंचायत पौधशाला विकसित की जाएंगी। इसके लिए विभाग के उच्च स्तर से दिशा-निर्देश प्राप्त हो गए हैं। जिले की सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत पौधशाला बनाने के लिए तैयारी की जा रही है। सभी पंचायतों में पौधशालाओं के लिए स्वीकृति जारी हो चुकी है। पौधशाला विकसित होने से हरियाली को बढ़ावा मिलेगा।चेतराम मीना, अधिशासी अभियंता, मनरेगा, करौली