मूल्य/मात्रा के आधार पर प्रमुख 5 कार्रवाई
खेड़ाशीश से 1 आरोपी के कब्जे से 76 ग्राम स्मैक, नदी के पास इनायती से 3 आरोपियों के कब्जे से 57.61 ग्राम स्मैक, रेण्डायल रोड पुलिया के पास मनासा जिला नीमच मध्यप्रदेश निवासी 1 आरोपी से 2 किलो 200 ग्राम अफीम, डूड़ापुरा मोड़ से एक आरोपी के कब्जे से 151 ग्राम 7 मि.ग्रा. स्मैक तथा 1 देशी कट्टा मय कारतूस व नारौली डांग निवासी एक आरोपी के कब्जे से 63.11 ग्राम स्मैक बरामद की।महंगे शौक पूरा करने के लिए 3 फील्ड मैनेजरों ने कंपनी के उड़ाए लाखों रुपए, ऑफिस में बैठकर बुनी कहानी; फिर ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
गिरफ्तारी में 140.74 प्रतिशत हुई वृद्धि
पिछले तीन साल के आंकड़े देखें तो वर्ष 2022 की तुलना में इस वर्ष 30 दिसंबर तक कुल दर्ज प्रकरणों में 68.18 प्रतिशत की वृद्धि हुई तथा आरोपियों की गिरफ्तारी में 140.74 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वहीं वर्ष 2023 की तुलना में वर्ष 2024 में कुल दर्ज प्रकरणों में 45.55 प्रतिशत की वृद्धि तथा आरोपियों की गिरफ्तारी में 51.16 प्रतिशत की वृद्धि हुई।तस्करों और नारकोटिक्स टीम के बीच मुठभेड़, गाड़ी को मारी टक्कर; की ताबड़तोड़ फायरिंग, 3 अधिकारी घायल
गांजा-अफीम के तस्कर बढ़े
वर्ष 2022 में एनडीपीएस एक्ट के कुल 44 प्रकरण दर्ज हुए। इनमें 81 आरोपी गिरफ्तार किए। वहीं 719 ग्राम 295 मि.ग्रा. स्मैक, 3 किलो 334 ग्राम गांजा, 35 किलो डोडाचूरा 90 ग्राम अफीम तथा 4 किग्रा गांजा जब्त किया। वर्ष 2023 में 55 प्रकरणों में 129 गिरफ्तार तथा 1 किलो 413 ग्राम 154 मि.ग्रा. स्मैक, 93 किलो 600 ग्राम गांजा, 604 ग्राम डोडाचूरा, 385 ग्राम अफीम तथा 441 किलो 107 ग्राम अफीम/गांजा के पौधे जब्त किए।इन 5 मामलों में सर्वाधिक 32 आरोपी गिरफ्तार
वर्ष 2024 में मासलपुर थाना में एनडीपीएस एक्ट में दर्ज एक मामले में 11 आरोपी, कुड़गांव में 5, मासलपुर थाना में 6, सपोटरा में 5 तथा कुड़गांव थाना में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।इनका कहना है
इस वर्ष स्मैक के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। 2025 में स्मैक के सरगनाओं और इसके व्यापार से अर्जित संपत्तियों के खिलाफ भी प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।-बृजेश उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक, करौली