योजना के मुताबिक एक पशुपालक अधिकतम 5 पशुओं का बीमा करा सकेगा। विमित पशु के कंपनी की ओर से टैग भी लगाया जाएगा। भेड़, बकरी व सूअर को कैटल यूनिट मानते हुए अधिकतम 50 का बीमा किया जा सकेगा। पशुपालकों को राहत और पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने यह योजना दुबारा शुरू की है।
यह मिलेगी बीमा राशि
इस योजना में पशुओं का बीमा होने पर गाय का 40 हजार व दुधारू भैंस के लिए 50 हजार रुपए, दस-दस भेड़ बकरी के लिए 50 हजार की राशि दी जाएगी। बीमित पशु की यदि पॉलिसी की अवधि के दौरान मौत हो जाती है तो बीमा कंपनी को 6 घंटे के अंदर फोन कर सूचना देनी होगी। इसके बाद कंपनी प्रतिनिधि व समीप के पशु चिकित्सा केंद्र का पशु चिकित्सा मौके पर आएंगे। 25 दिन में पशुपालक के खाते में राशि आ जाएगी।
इनका कहना है
सरकार ने पशुधन बीमा योजना को 3 साल बाद फिर से शुरू किया है। पशुपालक अब पशु चिकित्सालय में बीमा करवाने के लिए संपर्क कर सकते हैं।