गुढ़ाचंद्रजी. मौसम अनुकूल नहीं रहने से इस बार फलों के राजा आम के स्वाद के लिए लोगों को अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा। अमूमन १५ मार्च के बाद मंडियों में देसी कच्चे आम की आवक शुरू हो जाती थी। लेकिन इस साल फसल तैयार होने में देरी से मंडियों में आम आने में अभी करीब १५ दिन और लगेंगे। मौसम अनुकूल नहीं रहने की मार ग्रीष्मकालीन कद्दू फसलों पर भी पड़ी है। मार्च में गर्मी का टॉनिक तरबूज व खरबूजा की बंपर आवक शुरू हो जाती थी। लेकिन यह भी अभी पर्याप्त आना शुरू नहीं हुई है।
करौली•Apr 05, 2022 / 03:22 pm•
Jitendra
केप्शन. गुढ़ाचंद्रजी क्षेत्र के एक गांव में पेड़ पर लगी कच्ची कैरी।
Hindi News / Karauli / मंडियों में आम का इंतजार, देर तक पड़ी सर्दी से पैदावार पर असर