scriptरचनाओं से सामाजिक कुरीतियों पर किया प्रहार | karauli | Patrika News
करौली

रचनाओं से सामाजिक कुरीतियों पर किया प्रहार

श्रीमहावीरजी / पटोदा. समीप के गांव महस्वा में शनिवार को एक दिवसीय कन्हैया दंगल गायकों ने धार्मिक एवं पौराणिक कथाओं पर गायन किया। दंगल में रोचक प्रस्तुतियां सुन श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।

करौलीFeb 16, 2020 / 12:32 pm

Jitendra

रचनाओं से  सामाजिक कुरीतियों पर किया प्रहार

महस्वा गांव में कन्हैया दंगल में प्रस्तुति देती गायन मंडली।,महस्वा गांव में कन्हैया दंगल में प्रस्तुति देती गायन मंडली।,महस्वा गांव में कन्हैया दंगल में प्रस्तुति देती गायन मंडली।

श्रीमहावीरजी / पटोदा. समीप के गांव महस्वा में शनिवार को एक दिवसीय कन्हैया दंगल गायकों ने धार्मिक एवं पौराणिक कथाओं पर गायन किया। दंगल में रोचक प्रस्तुतियां सुन श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। आयोजन कमेटी के रामकेश पटेल व नेतराम एडवोकेट ने बताया कि कन्हैया दंगल में मेजबान महस्वा, नांदरी ,नाहरखोहरा गांव की गायन पार्टी ने धार्मिक व पौराणिक कथाओं पर गायन किया। महस्वा के मेडिया जनकराज व सीताराम मीना ने ऊषा-चित्रलेखा संवाद, नाहर खोहरा पार्टी ने सीता विवाह की कथा, नांदरी के मेडिया प्रकाश चन्द ने देवनारायण जन्म की कथा पर कन्हैया गीत का गायन किया। आयोजकों ने गायकों का माला व साफा बांध कर स्वागत किया। महस्वा के मेडिया जनकराज व सीताराम मीना ने ऊषा-चित्रलेखा संवाद, नाहर खोहरा पार्टी ने सीता विवाह की कथा, नांदरी के मेडिया प्रकाश चन्द ने देवनारायण जन्म की कथा पर कन्हैया गीत का गायन किया। आयोजकों ने गायकों का माला व साफा बांध कर स्वागत किया।

Hindi News / Karauli / रचनाओं से सामाजिक कुरीतियों पर किया प्रहार

ट्रेंडिंग वीडियो