पुलिस के अनुसार कोटरा ढहर निवासी मोहरसिंह मीणा ने बताया कि उसका पुत्र गयाप्रसाद आइआईटी रुडकी में अध्यनरत है। विगत 13 दिसम्बर को शाम करीब 5 बजे उसके मोबाइल पर एक लडकी का फोन आया। जिसने स्वयं को एमआई मोबाइल कंपनी की प्रतिनिधि सुमन बताते हुए कहा कि 18 हजार रुपए कीमत का मोबाइल ऑफर के तहत उसे 4 हजार रुपए में दिया जाएगा। लडक़ी के पूछने पर पीडि़त ने स्वयं का पता व वैकल्पिक नंबर बताए। इसके बाद 19 दिसम्बर को डाकघर में पार्सल आया।