scriptजान पर भारी न पड़ जाए ये अनदेखी | Ignore it should not be heavy on life | Patrika News
करौली

जान पर भारी न पड़ जाए ये अनदेखी

Ignore it should not be heavy on lifeकई स्थानों पर ट्रांसफार्मर व फ्यूज बॉक्स असुरक्षित

करौलीAug 08, 2021 / 11:43 pm

Anil dattatrey

जान पर भारी न पड़ जाए ये अनदेखी

जान पर भारी न पड़ जाए ये अनदेखी


हिण्डौनसिटी. बारिश के मौसम में विद्युत हादसों की आशंका अधिक रहती है। इसके बाद भी शहर में कई स्थानों पर ट्रांसफार्मर असुक्षित रखे हैं। वहीं फ्यूज बॉक्स खुले पड़े हंै। जान के खतरे के प्रति अनदेखी का अलाम यह है कुछ स्थानें पर तो ट्रांसफार्मरों में फ्यूज वायर बिना बॉक्स के ही है। इससे लोगों की आवाजाही वाले स्थानों पर हादसे की आशंका बनी है।
विद्युत निगम द्वारा बिजली व्यवस्था मंत्र को दुरुस्त रखने के लिए रखरखाब और मरम्मत कार्य किए जाते हैं। लेकिन शहर में अनेक स्थानों पर असुरक्षित तरीके से रखे विद्युत ट्रांसफार्मरों और फ्यूज वायरों को लेकर अनदेखी की जा रह है।
स्थिति यह है कि शहर में अनेकों स्थानों पर ट्रांसफॉर्मरों के फ्यूज वायर बिना बॉक्स के खुले पडे हैं। आम रास्तों व चौराहों पर जमीन से महज 3-4 फीट ऊंचाई पर खुले फ्यूज वायरों से राहगीर व पशुओं के छूजाने की आशंका रहती है। शहर में पुरानी आबादी क्षेत्र में चूडिया दरवाजे के पास व दुब्बे पाड़ा में खारी नाले की पुलिया के पास रखे विद्युत ट्रांसफार्मरों पर फ्यू बॉक्स नहीं हैं। वहीं बयाना मोड़ पर कृष्णा कॉलोनी में फ्यूज वायर खुले छोड़े हुए है। गत दिनों राष्ट्रीय पार्क के पास विद्युत पोल के सपोर्टिंग वायर के छूने से एक भैंस की मौत हो गई।
जलभराव के बीच ट्रांसफार्मर-
बाजना रोड पर जल भराव के बीच लगा विद्युत ट्रांसफार्मर भी हादसे का न्योता दे रहा है। अनदेखी का आलम यह है कि फ्यूज बॉक्स पानी के डूबने के बाद तारों को पोल पर ऊंचा कर दिया है। कॉलोनी लोगों ने बताया कि खाली भूमि पर वर्ष भर जल भराव रहता है। ऐेसे में ट्रांसफार्मर में खामी होने पर पानी में करंट आने डर बना रहता है। बारिश के दिनों में भूखण्ड और सड़क के जलमग्न होने से राहगीरों को करंट लगने का डर लगा रहता है।

Hindi News / Karauli / जान पर भारी न पड़ जाए ये अनदेखी

ट्रेंडिंग वीडियो