भगवान के दर्शन के लिए सुबह से भीड़ उमड़ रही है। विधायक महर ने कहा है कि भगवान जगदीश जन-जन के आराध्य देव है। उन्होंने सुख-समृद्धि की कामना की।
मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष सूबेदार रामनिवास गुर्जर ने मेले की सफलता में सभी से सहयोग की अपील की। मेले के तहत बसंत पंचमी पर निकलने वाली जगदीश भगवान की विशाल शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर ट्रस्ट समिति की बैठक में बिन्दुवार समीक्षा कर व्यवस्था से जुड़े स्वयंसेवकों को रथ यात्रा के दौरान शांति व्यस्था मुख्य अतिथि व केन्द्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर सहित अतिथियों की आगवानी स्वागत सम्मान व जनकपुर में होने वाली धर्म सभा को लेकर जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने बताया कि इस बार मेले के दौरान शांति व्यवस्था के लिए मैदान मैदान सहित जनकपुर आदि स्थानों पर सीसी कैमरे लगाये गये है। जिससे मेले की व्यवस्थाओं पर पूरी तरह नजर रखी जा सके।
मेले में बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़
ट्रस्ट के अध्यक्ष सूबेदार, कोषाध्यक्ष कैप्टन रतन सिंह खटाना, प्रवक्ता सियाराम वकील ने बताया कि यात्रा
जगदीश मंदिर से प्रस्थान कर जनकपुर पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि इस बार मुख्य सचेतक कालूराम गुर्जर, देवस्थान बोर्ड के अध्यक्ष एस.डी.शर्मा, अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेशाध्यक्ष पुरूषोत्तम फागना, विधायक घनश्याम महर, विधायक मान सिंह गुर्जर गंगापुर, विधायक दर्शन सिंह गुर्जर करौली, विधायक रमेश चंद मीना सपोटरा आदि को विशेषरूप से आमंत्रित किया है। उन्होंने बताया कि रविवार को जगदीश चौक में सांस्कृतिक मंच पर करौली, किशन की झौंपड़ी, अगोला आदि स्थानों के लोक भजन गायक भाग लेकर भजनों की प्रस्तुति देंगे।
जगदीश धाम कैमरी में चल रहे वार्षिक मेले में शनिवार को सांस्कृतिक मंच पर देवनारायण भगवान के लोक भजन गायकों ने धार्मिक कथाओं पर आधारित मनोहारी प्रस्तुति से मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में दौसा जिले के
सिकंदरा के अंतर्गत बुडली गांव के मेडिया रामबाबू गुर्जर सहित कलाकारों ने देवनारायण भगवान की कथा के दौरान साडू माता की गोदी में कालो देव खेले रे…। मैं तेरी भक्ति के बस होगो या भगवान बोले छे..। इसी प्रकार अर्जुन की अटल प्रतिज्ञा पर जै दिन धरमराज घबरागो, परच्यो देख द्रोणा को…। दौसा के दिवाकर गांव के देवनारायण की कथा पर छोछू जी बीण बजावे रे, गायां दौड़ी आवे रे… । राजा रामचन्द्र बणज्यागो रावण कौण खपावगो…।
सरयू नदी किनारे दशरथ यज्ञ रचावे छे: … आदि भजनों की कलाकारों ने मनोहारी प्रस्तुति दी। वहीं कार्यक्रम में मान सिंह गुर्जर, भतरलाल गुर्जर व अशोक गुर्जर ने महिला के वेश में नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों को मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में विधायक घनश्याम महर, मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष सूबेदार रामनिवास गुर्जर, राष्ट्रीय मीणा महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नाहर सिंह सलावद, प्रदेश सचिव मनमोहन अलूदा, प्रवक्ता सियाराम वकील, पूर्व जिला परिषद सदस्य रूप सिंह खटाना, समिति के सचिव व्याख्याता रामभरोसी गुर्जर, दयाराम गुर्जर, उपाध्यक्ष दरब सिंह, प्रवक्ता सियाराम वकील, पूर्व अध्यक्ष तुलसीराम सूबेदार, सरपंच प्रतिनिधी अतराज खटाना, समाजसेवी श्रीराम खटाना, विजयराम खटाना, लखन सिंह मेढेकापुरा, सरपंच संघ अध्यक्ष हंसराज खटाना, सेठ समय सिंह, दामोदर डीलर सहित बड़ी संख्या में बारह गांवों के गणमान्य लोगों ने भाग लिया।