scriptराजस्थान के इस रेंज के डीआईजी ने 40 साल में तय किया ये सफर | DIG of this range of Rajasthan decided this journey in 40 years | Patrika News
करौली

राजस्थान के इस रेंज के डीआईजी ने 40 साल में तय किया ये सफर

DIG of this range of Rajasthan decided this journey in 40 years
जिस स्कूल में पढ़े, वहीं मुख्य अतिथि बन पहुंचे भरतपुर रेंज के डीआईजी लक्ष्मण गौडबच्चों को दिया सफलता का मंत्र- खुद को मानो श्रेष्ठ तभी मिलेगा लक्ष्य
वार्षिकोत्सव समारोह

करौलीFeb 29, 2020 / 11:59 pm

Anil dattatrey

राजस्थान के इस रेंज के डीआईजी ने 40 साल में तय किया ये सफर

राजस्थान के इस रेंज के डीआईजी ने 40 साल में तय किया ये सफर

हिण्डौनसिटी. शहर के 117 वर्ष पुराने हाई स्कूल के नाम से ख्यात राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। करीब चार दशक पहले छात्र रहे भरतपुर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक लक्ष्मण गौड ने बतौर मुख्य अतिथि मेधावी छात्र-छात्राओं को मैडल पहना कर पुरस्कृत किया। समारोह में आधी सदी पहले तक के पूर्व छात्रों ने शिरकत की।

समारोह में डीआईजी ने छात्र-छात्राओं ने पाठ्यक्रम पढाई के अलावा सीखने पर जोर देना चाहिए। उन्होंने कि मैं कमजोर हूं की हीनभावना को त्याग मन में स्वयं को श्रेष्ठ मानना चाहिए। इस दौरान डीआईजी गौड़ ने अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा किए।गौड़ ने कहा कि इस स्कूल में बतौर विद्यार्थी दाखिला ले पढ़ाई करने से लेकर व आज मंच पर अतिथि के रूप में आने में उन्हें चालीस वर्ष लग गए। उन्होंने छात्रों से कहा कि लगन से पढ़ाई कर वे इस सफर को महज दस वर्ष में ही तय कर सकते हैं।
छात्रों को सफलता का मंत्र देते हुए डीआईजी ने कहा कि किताबी पढ़ाई से ज्यादा सीखने की ललक महत्वपूर्ण है। इसी से टेलेंट विकसित होता है, जो पढ़ाई के अलावा दूसरे क्षेत्र में भी कामयाबी की राह दिखता है। इस दौरान डीआईजी लक्ष्मण गौड़ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश मामू, नगरपषिद उपसभापति नफीस अहमद ने मेधावियों को सिल्वर मैडल प्रदान किए।
प्रधानाचार्य प्रतिभा शर्मा ने बताया कि अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुए समारोह में बालिका ख्बाहिश पाराशर ने नृत्य को दर्शकों को मोहित किया। वहीं पूर्व छात्र रंगमंच कलाकार हीरालाल महावर ने नारी के वेश में सजकर नृत्य की नयनाभिराम प्रस्तुति से लोगों को चकित कर दिया।

Hindi News / Karauli / राजस्थान के इस रेंज के डीआईजी ने 40 साल में तय किया ये सफर

ट्रेंडिंग वीडियो